विकासखण्ड बहोरीबंद अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की तीन दुकानों के ंचालन हेतु स्व-सहायता समूहों को प्राधिकार पत्र आवंटित

कटनी : मंगलवार, सितम्बर 19, 2023
खबर नेशन/ Khabar Nation
कटनी (18 सितंबर)- कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर विकासखण्ड बहोरीबंद अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की तीन दुकानों शासकीय उचित मूल्य दुकान छपरा के संचालन हेतु समझौता स्व सहायता समूह, शासकीय उचित मूल्य दुकान बंधी (धूरी) के संचालन हेतु राहत स्व सहायता समूह तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान सिहुड़ी के संचालन हेतु मीरा स्व सहायता समूह जगुआ को प्राधिकार पत्र आवंटित किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बालेन्द्र शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान छपरा दुकान कोड 4205059, शासकीय उचित मूल्य दुकान बंधी धूरी दुकान कोड 4205078, शासकीय उचित मूल्य दुकान सिहुडी दुकान कोड 4205079 के विक्रेता विहीन होने पर संस्थाओं को पूर्व में जारी प्राधिकार पत्र निरस्त करते हुये महिला स्व सहायता समूहों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग बहोरीबंद द्वारा आवंटन प्राधिकार पत्र जारी किया है।
सबसे बड़ा सर्वे :
मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?
जवाब देगी जनता
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।
जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?
कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री?
जनता फैसला करेगी।
हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
धन्यवाद
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999