आलोक शर्मा पहुंचे चेतन आश्रम
वृद्धजनों के साथ मनाया रंगपंचमी पर्व
Khabar Nation
भोपाल
भारतीय जनता पार्टी के भोपाल लोकसभा प्रत्याशी श्री आलोक शर्मा ने शनिवार को भोपाल के ग्राम कोलूखेड़ी स्थित “चेतन आश्रम“ पहुँचकर संत नगर के वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय श्री चेतनदास पारदासानी की स्मृति में आयोजित “रंगपंचमी मिलन समारोह“ में शामिल हुए। बाद में श्री शर्मा शाहजंहानाबाद स्थित आसरा वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ गीत गाकर रंगपंचमी मनायी।
श्री आलोक शर्मा ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रहा है। आप सभी के सहयोग से मध्यप्रदेश भी आगे बढ़े। आप सभी के जीवन में खुशियां आएं। जीवन में मिठास और उल्लास बने रहें, रंगों के इस पर्व पर यही मेरी शुभकामना है। श्री शर्मा को बुजुर्गो ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को 400 सीट पार करने और भोपाल लोकसभा सीट को भारी बहुमत से जीतने का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर संतनगर मंडल अध्यक्ष श्री कमल विधानी, वरिष्ठ नेता श्री सुशील वासवानी, श्री वासुदेव वाधवानी के साथ सम्मिलित हुआ।