50 हजार हितग्राहियों को मिलेगा अपना घर

खबरनेशन।
किसी भी इंसान का सबसे बड़ा सपना होता है उसका अपना घर हो। देश के कमजोर आयवर्ग के लोगों की रहवासी समस्या को समझते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत की थी।

इसी के परिपालन में मध्यप्रदेश सरकार भी नित नए आयाम गढ़ रही है और केंद्र सरकार के सहयोग से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लोगों को उनके सपनों का घरौंदा सौंप रही है।

इसी कड़ी में 23 फरवरी को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 50 हजार हितग्राहियों को उनके अपने घरों में गृहप्रवेश करवायेंगे। यह आवास 1925 करोड़ रूपये की लागत से बनाये गये हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री 1155 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 30 हजार नवीन आवासों का भूमि-पूजन भी करेंगे।

खास बात यह है कि इस योजना में आवास की रजिस्ट्री में प्रथम नाम हितग्राही परिवार की महिला का अंकित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में ही मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना के 26 हजार 500 हितग्राहियों के खाते में 250 करोड़ रूपये अंतरित करेंगे।

यह वर्चुअल कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कनवेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में दोपहर 3 बजे से होगा। कार्यक्रम को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह और राज्य मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया भी संबोधित करेंगे।

   
आवास की रजिस्ट्री में प्रथम नाम हितग्राही परिवार की महिला का अंकित किया जा रहा है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment