प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये 1 करोड़ रुपए और एक माह का वेतन

Uncategorized Mar 30, 2020

भोपाल। कोरोना महामारी के इस दौर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा न  केवल पीड़ितों और अभावग्रस्त लोगों की सेवा के लिए चलाए जा रहे अभियानों में एक कार्यकर्ता के रूप में सक्रियता से भाग ले रहे हैं, बल्कि इस महामारी से लड़ाई के लिए आर्थिक संसाधन उपलब्ध कराने में भी पीछे नहीं हैं। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने एक सांसद के तौर पर अपना एक माह का वेतन और अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये कोरोना से लड़ाई के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये जाने की घोषणा की है।
प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, पार्लियामेंट हाउस ब्रांच, नईदिल्ली के मैनेजर को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर मैं सांसद के रूप में अपने एक माह के वेतन की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में देना चाहता हूं। अत: उक्त राशि को प्रधानमंत्री राहत कोष में ट्रांसफर करने की कृपा करें। वहीं, उन्होंने एमपीलेड्स कमेटी के चेयरमैन को पत्र लिखकर अपनी सांसद निधि में से एक करोड़ रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये जाने की इच्छा व्यक्त करते हुए सहमति जताई है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment