दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी को लॉकडाउन में छूट दें

Uncategorized Jul 27, 2020

नि:शक्तजन मंत्री प्रेमसिंह पटेल के विभागाध्यक्षों को निर्देश

भोपाल : सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने समस्त विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों से कहा है कि लॉकडाउन के दौरान दिव्यांग अधिकारियों और कर्मचारियों विशेषकर दृष्टिबाधित को उपस्थिति में छूट प्रदान करें। अति आवश्यक होने पर ही उन्हें कार्यालय बुलाया जाये। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है। साथ ही बहुत बड़ी संख्या में मरीज ठीक भी हो रहे हैं। परिस्थितियों को देखते हुए जिलों में आवश्यकतानुसार लॉकडाउन लगाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से दिव्यांगजनों के संक्रमित होने के खतरे को देखते हुए उन्हें छूट मिलनी आवश्यक है। केन्द्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और मुख्य आयुक्त दिव्यांगजन द्वारा इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Share:


Related Articles


Leave a Comment