मुख्यमंत्री शिवराज के गृह जिले की महिलाएं आक्रोशित


बामोरा गांव की आक्रोशित महिलाओं ने कलेक्टर का वाहन रोका,
ग्रामीणों को फटकार लगाते हुए नाराज़ कलेक्टर पंकज जैन ने समस्याएं जल्द हल करने का दिया आश्वासन 
अर्पित उपाध्याय / खबर नेशन/ Khabar Nation
विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले विदिशा की महिलाएं समस्याओं के हल ना होने से आक्रोशित हैं । प्रशासनिक उपेक्षा से नाराज़ महिलाओं ने कलेक्टर की गाड़ी को रोक लिया जिसके बाद तमतमाते हुए कलेक्टर पंकज जैन नेग्रामीणों को भविष्य में ऐसी घेराबंदी ना किए जाने को लेकर फटकार भी लगाई ।
मंगलवार को जनसुनवाई के मौके पर ग्राम पंचायत बामोरा के ग्रामीणों और खासतौर पर महिलाओं ने अपनी समस्याओं को हल कराने के लिए पहले प्रशासनिक अधिकारियों का इंतजार किया और बाद में वहां से गुजर रहे कलेक्टर के वाहन का घेराव किया। कलेक्टर ने वाहन से उतरकर उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही ग्रामीणों को इस प्रकार से दोबारा किसी अधिकारी का वाहन न रोकने की सख्त हिदायत भी दी। 
  जनपद पंचायत विदिशा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बामोरा में रहने वाले ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना और गांव में नल जल योजना की व्यवस्था दुरुस्त न होने की शिकायत को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ सरपंच प्रतिनिधि विशाल मीणा भी मौजूद थे। सरपंच के साथ सभी ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर अधिकारी से मिलने का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन अपने वाहन से बाहर निकल रहे थे, उसी दौरान ग्रामीण महिलाओं ने उनका रास्ता रोक लिया और वाहन को घेर लिया। यह देखकर कलेक्टर के गार्ड ने उन्हें हटाने का प्रयास किया।  इसके बाद भी ग्रामीण हटने को तैयार नहीं है। इस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या जानी और हल करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से इस प्रकार से किसी का भी रास्ता रोकने पर सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आगे इस प्रकार से किसी भी व्यक्ति का रास्ता रोका न जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कलेक्टोरेट से बाहर निकलने के चार अलग-अलग रास्ते हैं, लेकिन वह आपकी समस्याएं सुनने के लिए यहां रुके हैं, आगे से ऐसा काम मत करना। इस पूरे मामले में गांव की एक महिला का कहना है कि नल जल योजना न होने से महिलाओं को बहुत दूर से पानी लाना पड़ता है। जिससे खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा आसपास के तमाम गांव में प्रधानमंत्री आवास की योजना का लाभ लोगों को मिल गया है, लेकिन बामोरा गांव के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। वहीं सरपंच प्रतिनिधि विशाल मीणा का कहना है कि ग्रामीण परेशान हैं लेकिन वाहन रोकने के लिए किसी ने उनसे नहीं कहा। गांव की महिलाएं ज्यादा कुछ नहीं समझती। उन्हें किसी ने कहा कि कलेक्टर साहब जा रहे हैं और सभी महिलाओं ने वाहन रोक लिया। मैंने भी उन्हें ऐसा न करने की समझाइश दी थी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment