लो बज गई भैंस के आगे बीन

खबर नेशन/ Khabar Nation अंकुश विश्वकर्मा
5 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने भैंस के आगे बजाई बीन

 

5 सूत्री मांगों को लेकर हरदा जिले के टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष अभिजीत शाह के नेतृत्व में भैंस के आगे बीन बजाई गई एवं बाजे बजाए गए ।
कांग्रेसियों ने भैंस पर अपनी मांगे लिखकर उसके सामने बजाई बीन ,बांसुरी ,नगाड़ा जब भैंस ने नहीं सुना तब कांग्रेसियों द्वारा बताया गया कि इस भैंस और मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में कोई अंतर नहीं है दो ।दोनों ही आमजनों और किसानों की बातें नहीं सुन रहे हैं ।
 किसान परेशान हैं इस कारण कांग्रेस भी  अपनी मांगों को लेकर पिछले 1.5  माह मे 7 बार ज्ञापन दे चुके हैं और उसके बाद भी सरकार किसानों की तरफ ना देख रही है ना उनकी सुन रही है । कांग्रेस द्वारा 5 मांगे भैंस पर लिखकर बीन बजाई गई और भैंस स्वरूप सरकार से मांग की गई ।
यह   मांग निम्न है
1 संपूर्ण मध्यप्रदेश में मूंग की फसल समर्थन मूल्य पर सरकार तुरंत प्रारंभ करें ।

2 जिन किसानों ने आर्थिक परेशानी के चलते अपनी मूंग की फसल कम भाव पर मंडी में बेच दी है उन्हें भी मंडी भाव और समर्थन मूल्य के बीच का अंतर मूल्य सरकार तुरंत खाते में दे ।

3 संपूर्ण मध्यप्रदेश में 2018 का बीमा अभी तक सभी को पूर्णता नहीं मिला है ।इसी के साथ  2019 का बीमा भी कमलनाथ सरकार ने 1 अप्रैल से देने का वादा किया था जिसका बजट भी अलग से रखा गया था  पर वर्तमान सरकार इसे देने में विलंब कर रही है ।

4.  2 लाख तक की कर्ज माफी का दूसरा चरण सरकार तुरंत प्रारंभ करें ।

5 कोरोनावायरस के मध्य प्रदेश के सभी निवासियों को आर्थिक घाटा उठाना पड़ा है । उसके बावजूद बिजली के बिल बेहद अधिक आए हैं इसीलिए बिजली बिल को कम करने की मांग की गई ।

इन सभी मांगों को कांग्रेसियों द्वारा पोस्टर फ्लेक्स पर छाप कर भैंस के ऊपर चिपकाया गया और सरकार को भैंस स्वरूप बताकर उसके सामने बीन बजाई गई ।

इस कार्यक्रम में टिमरनी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत शाह मकड़ाई युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल जयसवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओम सोलंकी ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह  सेक्टर  अध्यक्ष आलोक पारे जीतू सोनाकिया दिनेश विश्वकर्मा ओपी मिश्रा कपिल जाट युसूफ गौरी रघुवंशी जी शैंकी उपाध्याय सल्लू एवं अन्य का कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment