आदिवासियों के हित में पेसा कॉर्डिनेटर भर्ती योजना हुई बड़े घोटाले में तब्दील

कांग्रेस ने लगाया गंभीर आरोप...........


खबर नेशन / Khabar Nation  


भोपाल । प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने प्रदेश में आदिवासियों के हित में पेसा कॉर्डिनेटर भर्ती योजना को बड़े घोटाले में तब्दील होने का गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि मप्र के 89 आदिवासी बाहुल्य ब्लॉकों में पेसा कानून को लागू कराने, उसके प्रचार प्रसार के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार ने सेडमेप के माध्यम से 89 पेसा कॉर्डिनेटर की भर्ती की है। दरअसल, इस भर्ती के लिए विधिवत आवेदन बुलाये गये थे, लाखों आवेदकों में से 890 आवेदक छांटकर उन्हें साक्षात्कार के लिये बुलाया भी गया, किंतु एनवक्त पर साक्षात्कार रद्द कर गोपनीय तरीके से एक विचारधारा विशेष से जुड़े 89 लोगों की भर्ती कर दी गई!
श्री मिश्रा ने यह आरोप भी लगाते हुये कहा कि एक विचारधारा विशेष के चयनित ये लोग पेसा कानून का प्रचार करने के बजाय 89 ब्लॉक में भाजपा के चुनावी बूथ मैनेजमेंट का काम करेंगे। उक्त इन चयनित लोगां को सरकारी खजाने से जहां 25 हजार रूपये मासिक वेतन के रूप में दिया जायेगा, वहीं भाजपा के पक्ष में चुनावी कार्य कराया जायेगा, जो न्याय संगत नहीं है।
उन्होंने राज्य सरकार से यह जानना चाहा है कि जब 9,10 और 11 फरवरी, 2022 को पेसा कॉर्डिनेटर भर्ती के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया निर्धारित की गई थी तो उसे निरस्त कर पिछले दरवाजे से ये भर्तियाँ किसके निर्देश पर और किस नियम के आधार पर की गई? इस अपारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

 

लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment