अधिकारी कर्मचारी नगर परिषद छोड़कर भागे

देवास जिले के नेमावर में
आक्रोशित बाढ़ पीड़ित महिलाओं ने  किया घेराव  

 

खबर नेशन Khabar Nation
नेमावर के बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही है! कोरोना की मार झेल रहे बाढ़ पीड़ितों के सामने अब रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है !बाढ़ प्रभावित  वार्ड क्रमांक 14 की महिलाओं व पुरूषो ने राशन एवं राहत राशि नहीं मिलने से आक्रोशित होकर नगर परिषद कार्यालय में धावा बोल दिया, देखते ही देखते महिलाओं ने नगर परिषद कार्योलय को घेर कर वहां मौजूद कर्मचारियों को अपनी परेशानी बताई और कहा कि ना तो उन्हें राशन मिला और ना ही राहत राशि महिलाओं के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए वहां मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारी भाग खड़े हुए बताया जाता है कि 29 अगस्त की रात को नेमावर में आई बाढ़ ने चारों ओर पानी पानी कर दिया था !जिससे पूरे नेमावर मैं भारी आर्थिक नुकसान हुआ था! जिसके चलते सीएम शिवराज सिंह चौहान स्वयं नेमावर पहुंचे थे और उन्होंने कहा था कि नेमावर के हर व्यक्ति को आर्थिक राहत एवं राशन मिलेगा लेकिन 1 महीने बीतने को आया है लेकिन नेमावर के अधिकांश बार्ड के रहवासी जिसमें वार्ड क्रमांक 14 भी शामिल है यहां के रहवासियों को ना तो राशन मिला है और ना ही राहत राशि इसी से आक्रोशित होकर नगर परिषद कार्यालय पहुंचे थे!

Share:


Related Articles


Leave a Comment