किसान पुत्र सरकार को किसानों से लॉ एंड आर्डर बिगड़ने का खतरा

 

मध्यप्रदेश में नहीं दी जा रही किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन की अनुमति

खबर नेशन / Khabar Nation

कृषि बिल के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के समर्थन में मध्यप्रदेश के किसानों को प्रर्दशन की अनुमति नहीं दी जा रही है । गौरतलब है कि किसानों ने भारत बंद का आह्वान 8 दिसंबर को किया है। जिसको लेकर विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों द्वारा समर्थन दिया जा रहा है । जिला प्रशासन लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने का खतरा भांपकर प्रर्दशन की अनुमति नहीं दे रहा है ।
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली बार्डर पर पंजाब और हरियाणा के किसान कृषि बिल के तीन प्रावधानों के खिलाफ बारह दिन से आंदोलनरत हैं। केन्द्र सरकार से किसानों के प्रतिनिधि मंडल की चर्चा भी हो रही है । ना किसान वापस जाने को तैयार हैं और ना केन्द्र सरकार नरम होने की कोशिश कर रही है ।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में उक्त आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने इस आंदोलन को समर्थन देते हुए धरना प्रदर्शन की अनुमति मांगी है । आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल को अनुमति देने से जिला प्रशासन ने इंकार कर दिया है ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment