"शासकीय राशि का दुरुपयोग करना पड़ेगा महंगा"


प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत  शासकीय राशि का उपयोग नहीं करने वाले एवं निर्माण कार्य नहीं करने वाले हितग्राहियों पर निकाय द्वारा प्रकरण दर्ज करने हेतु दिया आवेदन
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने थाना प्रभारी को सौंपी 16 हितग्राहियों की सूची
कल्किराज डाबी./खबर नेशन /Khabar Nation
सोनकच्छ- नगर परिषद सोनकच्छ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिन हितग्राहियों द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किए गए हैं एवं जिन हितग्राहियों के निकाय एवं शासन स्तर से प्रकरण निरस्त किए जा चुके हैं, उनके द्वारा निकाय से प्राप्त शासकीय राशि का दुरुपयोग कर लिया गया है एवं निकाय द्वारा कई बार उन्हें राशि वापस लौटाने हेतु नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं, लेकिन हितग्राहियों द्वारा शासकीय राशि को पुनः निकाय के खाते में जमा नहीं कराया है ऐसे योजना के लाभार्थियों के विरुद्ध अब प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है, इस हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा थाना प्रभारी को 16 हितग्राहियों की सूची भेजी गई l इस सूची में कुछ लाभार्थी तो ऐसे हैं जिन्हें ने वर्ष 2017 से योजना अंतर्गत राशि प्रदान की गई थी एवं कुछ लाभार्थी के जांच उपरांत प्रकरण निरस्त किए गए है l

Share:


Related Articles


Leave a Comment