वार्ड वार निकलेंगी मूर्तियां, रावण का आकार भी होगा छोटा

एक विचार Oct 14, 2020


शांति समिति की बैठक में हुआ निर्णय
अर्पित उपाध्याय/खबर नेशन/Khabar Nation
विदिशा। बुधवार की शाम पुलिस लाइन सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगामी दुर्गा उत्सव में कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान मूर्तियों के विसर्जन, चल समारोह, रावण दहन, समी पूजा आदि को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। 
बुधवार की शाम शांति समिति की बैठक के दौरान शासन की गाइड लाइन के बारे में जानकारी देने के साथ दुर्गा उत्सव में किन बातों को ध्यान में रखना है के बारे में जानकारी दी गई। प्रशासन की ओर से कलेक्टर डा. पंकज जैन, एसपी विनायक वर्मा, एएसपी संजय साहू, एसडीएम गोपालसिंह वर्मा, सीएसपी विकास पांडे, दोनों थानों के टीआई सहित अन्य अधिकारियों के अलावा धर्माधिकारी पंडित गिरधर शास्त्री, ज्ञानी मंजीतसिंह, सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष अतुल तिवारी और सदस्य, मुस्लिम त्यौहार कमेटी के जिलाध्यक्ष मुआज कामिल और प्रदेश प्रवक्ता मेहमूद कामिल सहित विभिन्न संस्थाओं के सदस्य और पदाधिकारी मौजूद थे। 
नहीं निकलेगा चल समारोह
बैठक के दौरान बताया गया कि कोरोना गाइड लाइन के हिसाब से दुर्गा उत्सव के दौरान प्रत्येक पांडाल में गाइड लाइन का हवाला देती सूचना चस्पा होना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का इस्तेमाल का नियमित पालन होने के साथ झांकी संचालकों और सदस्यों द्वारा इसका पालन कराने की बात कही गई है। वहीं बताया गया कि शासन से दशहरे पर झांकी चल समारोह को अनुमति नहीं दी गई है। उसकी वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में अलग-अलग वार्डांे की प्रतिमाओं को एक जगह एकत्रित करके नियमित समय अंतराल पर शहर के मुख्यमार्गों से गुजारा जाएगा। प्रत्येक झांकी में 10 कार्यकर्ताओं से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल नहीं होंगे। डीजे और ढोल पूरी तरह प्रतिबंधित होंगे। 
साफ-सफाई, सड़क की मरम्मत
बैठक के दौरान विभिन्न सदस्यों ने अलग-अलग मांगे प्रशासन के सामने रखीं। इसके अंतर्गत जिन स्थानों पर झांकियां लग रही हंै, उसके आसपास की सफाई, नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और झांकियों के आसपास की सड़कों की मरम्मत और सबसे अहम जिन मार्गों से झांकी विसर्जन के लिए ले जाई जाएंगी, वहां की रोडो की मरम्मत प्राथमिकता से कराए जाने की मांग की गई। कलेक्टर और नपा प्रशासक डा. पंकज जैन ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए इसे जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही। इसके अलावा कलेक्टर ने दुर्गा उत्सव के आयोजकों और सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों को प्रत्येक झांकी में अस्थायी मीटर लेकर ही बिजली का उपयोग करने की अपील की है। 
इसके अलावा दशहरे के दिन राजपूत सरदारों के चल समारोह को भी अनुमति नहीं दी गई है। उसकी वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में कहा गया कि राजपूत सरदार अपने वाहनों से दशहरा मैदान पहुंचे। वहीं परंपरानुसार शमी की पूजा की जाएगी और रावण दहन होगा। पिछली बार तक जिस रावण की ऊंचाई 35 से 40 फिट तक होती थी, उसे घटाकर 20 से 25 फिट रावण दहन किया जाएगा। साथ ही आतिशबाजी भी बहुत कम कर दी गई हैं। 
इनका कहना है
कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार झांकियों को लगाने, पांडालों को सजाने, चल समारोह, शमी पूजा और रावण दहन को लेकर आए हुए निर्देश सभी को बता दिए गए हैं। आशा और उम्मीद है कि सभी लोग एक साथ मिलकर इस धार्मिक आयोजन को शांतिपूर्वक मनाने में सहयोग देंगे। 
- डा. पंकज जैन, कलेक्टर एवं नपा प्रशासक 

शांति समिति की बैठक में प्रशासन ने जिन नियमों का हवाला दिया है। उनका हम और सभी समिति के सदस्य अक्षरश: पालन करेंगे। सभी झांकी संचालकों से अपील है कि दशहरे के दिन दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे ही झांकियों का विसर्जन प्रशासन के बताए स्थान पर शांतिपूर्वक करें। 
- अतुल तिवारी, सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष 

जिस प्रकार कोरोना के कारण हिंदू और मुस्लिम त्यौहारों में गाइड लाइन का पालन किया गया है। सभी तीज त्यौहारों पर सभी ने कोरोना के जल्द से जल्द खात्मे की दुआ की है। उसी प्रकार हम भी माता रानी से दुआ करते हैं और सभी से अपील करते हैं कि वे इस त्यौहार के साथ माता की पूजा करते हुए देश में कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना करें। 
- मेहमूद कामिल, प्रदेश प्रवक्ता मुस्लिम त्यौहार कमेटी

Share:


Related Articles


Leave a Comment