एसबीआई महिला क्लब भोपाल मंडल की टीम ने बिट्ठन मार्केट में थैला वितरित किया

एक विचार Jul 28, 2022

खबर नेशन / Khabar Nation

अपनी सामाजिक सेवा गतिविधि के अंतर्गत एसबीआई लेडीज क्लब समाज के प्रति अपने सामाजिक दायित्वों का समय-समय पर निर्वहन करता रहा है...

इसी कड़ी में एक जुलाई से पूरे देश में लागू सिंगल यूज़ पॉलिथिन को हटाने की मुहिम को सफल बनाने के उद्देश्य से क्लब के सदस्यों ने बिट्ठन मार्केट के साप्ताहिक हाट बाज़ार में पहुँच कर बड़ी संख्या में कपड़े के थैलों का वितरण किया, क्लब द्वारा छोटे और बड़े दो प्रकार के थैलों का वितरण किया गया|

इस अवसर पर महिला क्लब की अध्यक्ष आशा मिश्रा ने सभी से पॉलिथिन का बहिष्कार करने की पुरजोर अपील करते हुए कपड़े के थैले का उपयोग करने का आग्रह किया, साथ ही उन्होंने बिगड़ते पर्यावरण के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए इस मौसम में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का सन्देश भी दिया|

साप्ताहिक हाट में उपस्थित ग्राहकों एवं दुकानदारों ने एसबीआई महिला क्लब द्वारा पॉलिथिन के उपयोग के विरुद्ध चलाये जा रहे इस वैचारिक आन्दोलन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की|

इस थैला वितरण कार्यक्रम में एसबीआई महिला क्लब भोपाल मंडल की अध्यक्ष आशा मिश्रा के अतिरिक्त महिला क्लब के पदाधिकारी सहित अन्य सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थी|

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment