फेरों की जरूरत नहीं ये वाले भी निभाईए सात वचन

एक विचार Apr 01, 2022

 

 

मध्यप्रदेश के सुप्रसिद्ध कम्प्यूटर इंजीनियर और व्यावसायी राजकुमार जैन की समाज से अनोखी अपील

 

खबर नेशन /Khabar Nation 

 

मेरे जानने वाले अक्सर मुझे कहते है कि आप यातायात सुधार के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रहे है और हम भी कुछ करना चाहते है लेकिन क्या करें कैसे करें कुछ समझ में नहीं आता, जिम्मेदारियों के बोझ तले समय निकालना बहुत मुश्किल लगता है ।

 

इस विषय पर बहुत चिंतन और अपने साथियों से विचार विमर्श कर मैंने उनको यह उत्तर दिया है जो सम्भवतया आपको भी अच्छा और करने योग्य लग सकता है ।

 

यदि पसन्द आये तो लाईक करने की बजाय कॉपी कर स्वतंत्र रूप से शेयर कर सकते है, मेरा उद्देश्य नाम कामना नही है अच्छे विचारों के फैलाना है ।

 

मेरे प्रिय बन्धु भगिनी,

एकदम सही लिखा है आपने कि सड़कों पर एक्सीडेंट और दुर्घटना में अकाल मौत बढ़ती जा रही है, इस मसले पर बहुत कुछ है करने को लेकिन मेरा मानना है कि शुरुआत हमेशा छोटे छोटे कदमो से ही करना चाहिए ।

 

मेरी समझ में आपके द्वारा उठाये जाने वाले पहले कुछ कदम इस तरह हो सकते है, जो आपके अपने नियंत्रण में है और आसानी से क्रियान्वित किये जा सकते हैं :-

 

(कृपया इसको अपने लिंग के अनुसार पढ़े, वर्तनी या भाषा की त्रुटि के लिए क्षमा करते हुए मर्म पर फोकस रखें)

 

1 मैं आज ही बल्कि अभी समस्त यातायात नियमों की जानकारी लूंगा/लूंगी, इंटरनेट, गूगल या अन्य साधनों से ।

2 मैं स्वयम यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करूंगा/करूंगी।

3 अपने जीवनसाथी को यातायात नियमों की जानकारी दूंगा/दूंगी।

4 अपने जीवनसाथी से आग्रह करूंगा/करूंगी कि वो भी यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करे।

5 हम दोनों मिलकर अपने बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देंगे।

6 हम अपने बच्चों को प्रोत्साहित करेंगे कि वो यातायात नियमों का नियमित रूप से पूर्णतः पालन करें ।

 

7 इतना करने के बाद आपको स्वंय समझ आने लगेगा कि आगे क्या करना है

 

अंत में मुझे प्रोत्साहित करने के लिए आभारी हूँ, ह्रदय से धन्यवाद 

Share:


Related Articles


Leave a Comment