आधी रोटी खाएंगे, बच्चों को ज़रूर पढ़ाएंगे

एक विचार Oct 02, 2019

 

 

कड़ावघाट पर ज़िक्रे शहीदे आज़म कार्यक्रम में दिया तालीम हासिल करने पर ज़ोर

खबर नेशन / Khabar Nation

 

इंदौर। आधी रोटी खाएंगे, बच्चों को ज़रूर पढ़ाएंगे के पैगाम के साथ कड़ावघाट पर ज़िक्रे शहीदे आज़म कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दुनिया के 500 प्रभावशाली मुसलमानों में शामिल उत्तरप्रदेश स्थित खानकाहे बरकातिया के सज्जादा नशीन व अल बरकात एजुकेशनल सोसायटी अलीगढ़ के संस्थापक हजरत मौलाना सय्यद अमीन मियां कादरी साहब ने बतौर ख़ास मेहमान शिरकत की। बरकाती फाउंडेशन के नदीम जागीरदार , साबिर बरकाती आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। मौलाना अमीन मियां ने अपने असरदार लहजे में फ़रमाया कि अपने देश के नागरिक होने का पहला फ़र्ज़ (कर्तव्य) बनता है, अपने परिवार के साथ-साथ अपने आस पास के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरुक करना और उन्हे शिक्षा का महत्व समझाना है। उन्होंने मुस्लिम समाज को पैग़ाम दिया कि हम आधी रोटी खाएं लेकिन बच्चों को ज़रूर पढ़ाएं, मोटर, बंगला, कार, महंगे मोबाइल की लग्ज़री सहूलियत देने के बजाय बच्चों की तालीम का बेहतर इंतज़ाम ही बच्चों की बेहतर परवरिश है। हम सभी जानते है तालीम (शिक्षा) ही है जो हमे प्रगति के मार्ग पर ले जाती है, अगर हम तालीमयाफ्ता (शिक्षित) ना हुए तो हमारा आने वाला कल अंधकार से भरा होगा। इस लिए आगे बढ़ने के लिए सबसे जरुरी है शिक्षित होना। अगर हम पढ़े लिखें होंगें तो हमारा मुस्तक़बिल (भविष्य) रोशन (उज्ज्वल) होगा। क़ुरआन की पहली आयत इक़रा जब नाज़िल अवतरित हुई तो उसमें भी पढ़ने पर ज़ोर दिया गया। तो क़ुरआन को मानने वाली कौम तालीम में कैसे पिछड़ रही है। हमे इल्म  और अमल (ज्ञान और कर्म) की अहमियत समझना चाहिए। कितने ही अधिक हम इल्म वाले हो,अच्छी बात को जानने वाले हों अगर उस पर अमल नहीं करेंगे तो वह इल्म अमल के बगैर अधूरा है। हिंसा,चोरी, नशा, तमाम बुराईयों और अपराधों से,ज़ुल्म से और झूठ से तभी महफूज़ होंगे जब हम उपदेश देने के बजाए ख़ुद की ज़िंदगी में सुधार लाएंगे। कार्यक्रम का आगाज़ तिलावते क़ुरआन से हुआ। मोहम्मद इमरान जयपुरी ने अपनी दिलकश आवाज़ से नाते पाक सुनाई। मौलाना वसीम क़ादरी ने भी विचार रखे। देश की खुशहाली के लिए दुआ भी मांगी गई। बरकाती फाउंडेशन के नदीम जागीरदार ने बताया आज 3 अक्टूबर को मौलाना अमीन मियां मुस्लिम समाच के प्रतिनिधि मण्डलों से मिलेंगे। कल 4 अक्टूबर को बड़वाली चौकी पर दारुलउलूम नूरी के विद्यार्थियों और शिक्षकों से संवाद करेंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment