खबर नेशन रन फ़ॉर नेशन मैराथन से देशभक्ति का संदेश

एक विचार Oct 30, 2018

इंदौर।मेहनत की किक से आसमान छूने के जज़्बे और जोश के साथ बिरला ग्रुप के स्कूली बच्चों का स्पोर्ट्स डे सेलिब्रेशन देखने लायक था।स्कूल में एक दिवसीय स्पोर्ट्स डे समारोह का पारंपरिक ढंग से शुभारंभ हुआ। झलारिया रोड स्थित बिरला ओपन माइंडस इंटरनेशनल स्कूल में स्पोर्ट्स  डे पर स्कूली बच्चों ने मोरल स्टोरीज़ फ़ॉर लाइफ थीम पर छठे वार्षिक स्पोर्ट्स डे में उत्साह के साथ भाग लिया।प्राइमरी विंग के छात्र-छात्राओं ने जहां विभिन्न स्पोर्ट्स एक्टिविटी का सुंदर प्रदर्शन किया। वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को भी प्रदर्शित किया। समारोह के अवसर पर  छात्राओं ने अतिथि एवं अभिभावकों के स्वागत के लिए वेलकम डांस की सुंदर प्रस्तुति दी।नन्हें क़दमों द्वारा मार्च पास्ट कर बच्चे जब ट्रेक पर खड़े हुए और स्कूल का झंडा फहराया तो अभिभावक व अतिथिगण खुद को ताली बजाने से नहीं रोक सके।रन फ़ॉर नेशन मैराथन के ज़रिए देशभक्ति का संदेश दिया।इसके उपरांत  विद्यार्थियों ने डबल ड्रिल का सुंदर और मनमोहक प्रदर्शन कर तालियां बटोरी। छात्र-छात्राओं का म्यूजिकल ड्रिल विद अम्ब्रेला आकर्षक रहा। मास पीटी को भी सराहना मिली। ।स्कूल प्रबन्धक निकिता पोरवाल ने कहा स्पोर्ट्स डे मनाने का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों में छिपी खेल प्रतिभा को परख कर नई पहचान देना है।प्रबन्धक निकिता पोरवाल ने बताया कि कार्यक्रम को सुंदर बनाने में जितनी मेहनत स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही बच्चों ने की है, उतना ही योगदान इन बच्चों के अभिभावकों का भी रहा है।

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment