आम लोगों को गैस आधारित शवदाह गृह में अंत्येष्टि हेतु बनाना होगी मानसिकता.. कलेक्टर डॉ. पंकज जैन

एक विचार Sep 17, 2020


(नगर के मुक्तिधाम में गैस आधारित शवदाह गृह की स्थापना हेतु अनेक संस्थाओं ने सौंपा ज्ञापन)
अर्पित उपाध्याय / खबर नेशन / Khabar Nation
नगर में वर्तमान में मुक्तिधाम में पार्थिव देह की अंत्येष्टि में आने वाली समस्याओं को लेकर आज नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल मध्यप्रदेश, सकल जैन समाज,पंजाबी समाज,प्रेस क्लब, रोटरी क्लब,लायंस क्लब आनन्द पुर,रोटरी क्लब ग्रेटर,कच्छी जैन समाज,लायंस क्लब विदिशा, अनाज तिलहन संघ आदि संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने विदिशा जिला कलेक्टर को नगर स्थित मुक्तिधाम में गैस आधारित शवदाह गृह के निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई कि वर्तमान में कोरोना काल में अंत्येष्टि में बहुत कम संख्या में लोग शामिल होते हैँ अतः लकड़ी आदि की व्यवस्था में पीड़ित परिवार को कठिनाई का सामना करना पड़ता है।व भविष्य में भी पर्यावरण के दृष्टिकोण से हमें वृक्षों के संरक्षण हेतु इस दिशा में सामाजिक परिवर्तन लाना होगा क्योंकि एक पार्थिव देह में लगभग  ढाई से तीन क्विंटल लकड़ी उपयोग में ली जाती है।अतः मुक्तिधाम में गैस शवदाह व्यवस्था होगी तो निश्चय ही हम वृक्षों को उचित संरक्षण दे सकेंगे।*
*कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने इसे स्वीकृति देते हुए कहा कि निश्चित ही आपका प्रयोजन अच्छा है पर ये हम सभी समाज जनों को इस गैस शवदाह प्रक्रिया को स्वेच्छा से स्वीकार करना होगा ताकि इसकी उपयोगिता सिद्ध हो।व हम सभी आम लोगों में ये धारणा बन सके कि गैस शवदाह गृह में पार्थिव देह का अंतिम संस्कार सामाजिक व धार्मिक मान्यताओं में श्रेष्ठ है।*
*इस अवसर पर भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेशाध्यक्ष श्री राजेश जैन ने कहा कि हम साझा प्रयास करेंगे कि आम नागरिकों में पर्यावरण के संरक्षण व अपने परिजनों व समाज जनों में पार्थिव देह के अन्तिम संस्कार में अंत्येष्टि में गैस शवदाह गृह का उपयोग करें इससे हम अपनी आने वाली पीढ़ी को न केवल वृक्षों के संरक्षण की प्रेरणा देंगे बल्कि धार्मिक मान्यताओं में प्रकृति को सहेजने का संदेश भी देंगे।व नियमित वृक्षारोपण करके भी हम प्रकृति का संरक्षण करेंगे ताकि भावी पीढ़ी इससे लाभ उठा सके।*
*ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष श्री राजेश जैन, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा, प्रदेश सचिव राजेश प्रीत, पंजाबी समाज के श्री कमलजीत सिंह जी, मनोज खेड़ा, सकल जैन समाज के शैलेन्द्र जैन,संदीप जैन,रोटरी क्लब के सुजीत देवलिया, मनोज जैन,अनाज तिलहन संघ के राधेश्याम माहेश्वरी, विवेक जैन,कच्छी जैन समाज से ऋषि जालोरी,लायंस क्लब से डॉ रवि साहू,राहुल अग्रवाल, कपिल मतानी,गोपाल कुशवाह आदि उपस्थित रहे।*

Share:


Related Articles


Leave a Comment