आंखों में आंसू, ज़ुबाँ पर दुआएं

एक विचार Jul 22, 2018

 

 

बिजली माफी के हितग्राहियों को बांटे प्रमाण पत्र

खबर नेशन / Khabar Nation

इंदौर।जब किसी ग़रीब पर बिजली विभाग के 44 हज़ार बक़ाया हो और वो रक़म माफ़ हो जाए तो दुआऐं दिल से निकलती है...ऐसे ही नम आंखों से दुआएँ देते हुए खजराना के सैकड़ों रहवासी का मंज़र बहुत ही जज़्बाती था।खजराना के रहवासियों ने उन पर बक़ाया हज़ारों रुपयों की माफ़ी करवाने पर विधायक महेंद्र हार्डिया  और पार्षद हाजी उस्मान पटेल को दी।खजराना के गरीब रहवासियों ने राहत की साँस भी  ली कि अब उनके बिल हज़ारों में ना आकर सिर्फ़ 200 रूपये महीने का बिल आएगा।मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिन ग़रीबों के बिजली बिल माफ़ किए उनको हितग्राही के प्रमाण पत्र भी हाथों हाथ दिए गए।ताकि भविष्य में उन्हें किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।पार्षद हाजी उस्मान पटेल द्वारा वार्ड कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में  सभी को प्रमाण पत्र वितरित किए।कार्यक्रम में छत्रसाल मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनगरा, मंडल महामंत्री महेश जोशी, विद्युत विभाग खजराना ज़ोन के ए.ई. आकाश बंसल मुख्य अतिथि थे।सभी ने अपने हाथों से प्रमाण पत्र हितग्राहियों को वितरित किए।इस अवसर पर क़ुदरत पटेल पहलवान, बल्लु भाई नेताजी, महिला मोर्चा अध्यक्ष फ़रीदा खान,अनीसा खान, लाला भाई, भुरु सेठ, अब्दुल्ला पठान, मुश्ताक़ पटेल, रियाज़ राईन, निगरानी समिति के शाकिर मंसुरी, शहज़ाद पटेल, पार्षद प्रतिनिधी नासीर खान, ख़लील खान, वार्ड उपाध्यक्ष आज़ाद पटेल, फ़रियाद खान, शफ़ीक़ भाई,अकील भाई, बॉबी भाई सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment