कांग्रेस के पास विरोध के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं इसलिए जनता में भ्रम फैला रही : गोपाल भार्गव

एक विचार Dec 30, 2019

 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा सीएए के विरोध से कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर हुआ

  खबर नेशन / Khabar Nation

भोपाल। असल में कांग्रेस के पास विरोध के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है। मोदी सरकार का विरोध करना ही कांग्रेस का एकमात्र उद्देश्य है। और यही कारण है कि वह केंद्र सरकार के हर उस ऐतिहासिक निर्णय जिसे जनता पसंद कर रही है, उसका विरोध करने में लगी हुई है। यह बात मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा के अभियान में ट्वीट करते हुए कही।सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के सीएए समर्थन अभियान में नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने ट्वीट करते हुए नागरिकता संशोधन कानून का कांग्रेस सहित विपक्षी दलों द्वारा किये जा रहे विरोध की निंदा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनभावनाओं से कोई मतलब नही है वह राजनीतिक लाभ हानि के लिए अपना एजेंडा बदल देती है। और यही कारण है, की जब वह सत्ता में रहती है तो सीएए का समर्थन करती है। लेकिन विपक्ष में आते ही इसका विरोध शुरू कर देती है। कांग्रेस का यह दोहरा चरित्र जनता के सामने उजागर हो चुका है।

ऐतिहासिक फैंसले लेने के लिए ही जनता ने मोदी जी को चुना

श्री भार्गव ने कहा कि जो लोग यह कह रहे है कि हम वोट बैंक की राजनीति कर रहे है उन्हें पता होना चाहिए कि नागरिकता संशोधन अधिनियम, राम मंदिर और धारा 370 जैसे विषय पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल थे। देश की जनता ने इन्हीं विषयों पर भाजपा को समर्थन देते हुए ऐतिहासिक फैंसले लेने के लिए मोदीजी को चुना है। मोदी सरकार उसी घोषणा पत्र पर अक्षरशः काम करते हुए जनआकांक्षाओं को पूरा कर रही है।

कांग्रेस को कम होते वोटबैंक की चिंता

उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर कांग्रेस द्वारा भ्रांति फैलायी जा रही है कि यह कानून देश के अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। जबकि यह कानून सिर्फ पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के धार्मिक आधार पर प्रताडित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का कानून है। यह किसी की नागरिकता लेने का कानून नहीं है। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस ने 70 वर्षों से देश के अल्पसंख्यक भाइयों को भय दिखाकर और भ्रम फैलाकर वोट साधने की कोशिश की। लेकिन अब अल्पसंख्यक वर्ग कांग्रेस की कुत्सित मानसिकता की राजनीति समझ चुका है। उन्होंने कहा कि सीएए तो सिर्फ बहाना है कांग्रेस को अपने कम।होते वोटबैंक की चिंता है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment