हमारा उद्देश्य सिर्फ सत्ता प्राप्ति नहीं बल्कि भारत माता को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाना है-तोमर

एक विचार Jun 09, 2023

केन्द्रीय मंत्री ने शिवपुरी में भाजपा कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को किया सम्बोधित
 

खबर नेशन / Khabar Nation

शिवपुरी । हमारा उद्देश्य सिर्फ सत्ता प्राप्ति नहीं है बल्कि भारत माता को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाना है। स्व. राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तब वह कहते थे कि हम केन्द्र से 100 रूपए भेजते हैं तो गांव जाते जाते 15 रूपए रह जाते हैं। लेकिन आज हम दावे के साथ कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का करोड़ों रूपए किसानों के खाते में पहुंचाकर भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश से भ्रष्टाचार को समाप्त किया है। यह बात केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर ने शिवपुरी मे आयोजित भाजपा कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान कही। संवाद कार्यक्रम से पहले श्री तोमर ने विधानसभा चंदेरी और चाचौड़ा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली।
श्री तोमर ने कहा कि भारत श्रेष्ठ और विश्व गुरू बने यही हमारा लक्ष्य है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इस यात्रा के हम ऐसे पड़ाव पर खड़े हैं जहां हमारा परम लक्ष्य दिखाई दे रहा है। आज से दस साल पहले भारत की गिनती दुनिया में नहीं होती थी। चाहे जी-20 हो, यूएनओ हो सभी स्थानों पर भारत पीछे की लाइन में बैठा रहता था। लेकिन आज हमारी सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कृतित्व और व्यक्तित्व के कारण दुनिया के राजनीतिक मंच पर यह परिस्थिति बनी है कि दुनिया का कोई भी राजनीतिक मंच अपनी बैठक का एजेंडा तब तक तय नहीं कर पाता तब तक हिंदुस्तान हां नहीं कर देता। यह हमारी बढ़ती हुई ताकत का परिचायक है। दुनिया के कई देश हमारे आलोचक भी है, लेकिन इसके बावजूद भी जब अर्थशास्त्री विश्लेषण करते हैं तो उन्हें यह कहने को बाध्य होना पड़ता है कि आने वाले कल में तेजी के साथ आगे बढ़ने वाली कोई अर्थव्यवस्था का नाम है तो वह भारत है। यह हम लोगों के लिए गौरव की बात है।
श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि भाजपा ने श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लक्ष्य तय किया है कि 2047 तक भारत विकसित देश बन जाए, इसी लक्ष्य को लेकर भाजपा काम कर रही है। मंत्री तोमर ने कहा कि जब 1951 में डॉ. मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने दल का गठन किया तो उस समय भारतीय जन संघ के पास 10-12 कार्यकर्ता हुआ करते थे। केंद्र से लेकर राज्य तक सब तरफ कांग्रेस की सरकार थी। इतनी बड़ी मजबूत सरकार के विरूद्ध पार्टी को खड़ा करना और उसको चुनौती देना तथा प्रतिकूलता में अपने विचार यात्रा के प्रभाव को खड़ा करना यह जिज्ञासा हमारे नेताओं ने रखी। इसलिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा कि एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं रहेंगे।
श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी जानते थे कि हमारे नेताओं ने जो स्वप्न देखा है जिसके लिए दल का गठन किया है, उस उद्देश्य की प्राप्ति होनी चाहिए। चाहे उसकी कितनी भी बड़ी कीमत चुकाना पड़े। राम मंदिर के विषय में लोग मजाक उड़ाया करते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। लेकिन हमको भी इंतजार था अनुकूलता का क्योंकि हम यह चाहते थे कि मंदिर का निर्माण भी हो और पूरे भारत में कील गिरने की आवाज भी नहीं आए। जब चारों तरफ विचार से आच्छादित हिंदुस्तान हो गया तो न्यायालय ने भी निर्णय दिया और राम मंदिर का शिलान्यास भी हो गया।
इस दौरान मंच पर मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री रमेश खटीक, मध्यप्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण वोर्ड के उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र बिरथरे, श्री जसवंत जाटव, श्री प्रहलाद भारती, सांसद श्री केपी यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव, नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, उपाध्यक्ष श्री हेमंत ओझा मौजूद रहे। स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम द्धारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्री सोनू बिरथरे व आभार महामंत्री श्री गगन खटीक द्धारा व्यक्त किया गया।
वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का किया सम्मान
बैठक के दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। जिसमें श्री बीके गुप्ता, श्री मदन बिहारी श्रीवास्तव, श्री रामगोपाल चौधरी, श्री बलवीरसिंह चौहान, श्री भरत अग्रवाल, श्री विमल जैन, श्री शंकरलाल रावत, श्री प्रमोद जैन, श्री जनवेद वर्मा, श्री गुलाबसिंह धाकड़, श्री अशोक मामा, श्री भगवतसिंह आदि शामिल थे।

लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999


 

Share:


Related Articles


Leave a Comment