राज्य मंत्री सारंग द्वारा शाकिर अली अस्पताल का औचक निरीक्षण

भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री विश्वास सारंग ने शासकीय शाकिर खान अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सारंग मरीजों और उनके परिजनों से मिले और स्टॉफ तथा अन्य लोगों की सुविधा के लिए अस्पताल में केन्टीन शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर ही केन्टीन के लिए स्थान भी चिन्हित किया। राज्य मंत्री ने अधीक्षक को अस्पताल में तत्काल अग्निशमन यंत्र लगाने के निर्देश दिए।

राज्य मंत्री सारंग ने कहा कि अस्पताल में स्टॉफ की कमी दूर की जायेगी। चिकित्सक और पेरामेडिकल स्टॉफ की जरूरत के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित करवाई जायेगी। उन्होंने अस्पताल में सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मरीजों और मरीजों के परिजनों से चर्चा की। अस्पताल में किसी प्रकार की समस्या नहीं मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नरेश जैन और डायरेक्टर गैस राहत अस्पताल डॉ. बी.के. दुबे राज्य मंत्री के साथ थे। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment