हैंडपम्प के लिये पूर्ण और आंशिक पूर्ण श्रेणी की नई परिभाषा

खबर नेशन/Khabar Nation  

मंत्री पांसे ने विधायकों से चर्चा कर किया बदलाव
 
भोपाल: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में हैण्ड-पम्प लगाए जाने के लिए पूर्ण श्रेणी/आंशिक पूर्ण श्रेणी को नए सिरे से परिभाषित किया गया है। इस बदलाव से ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ समस्या होगी और जहाँ जरूरत होगी, वहाँ शीघ्रता से हैण्डपम्प लगवाये जा सकेंगे। पांसे ने यह बदलाव विधायकों से चर्चा के बाद किया है।

मंत्री पांसे ने बताया कि नई सरकार जनता की सरकार है। आमजन की जरूरत के मुताबिक हैण्ड-पम्प स्थापित कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि पहले पूर्ण श्रेणी के गाँव में हैण्ड-पम्प लगाए जाने का प्रावधान नहीं था।

10 हजार नए हैण्ड-पम्प के लिये 125 करोड़

मंत्री पांसे ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 हजार नए हैण्ड-पम्प स्थापित किये जायेंगे। इसके लिए 125 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment