सेना के धैर्य, साहस और पराक्रम का परिणाम थी कारगिल विजय

खबर नेशन/Khabar Nation  

कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में रेरा अध्यक्ष: डिसा
 
भोपाल: रेरा अध्यक्ष अंटोनी डिसा ने कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देते कहा कि कारगिल युद्ध विपरीत और विषम परिस्थितियों में लड़ा गया था, जहाँ दुश्मन सुरक्षित और हमारी सेना खुले क्षेत्र में थी। देश की सेनाओं ने बड़े धैर्य और साहस से पराक्रम को अंजाम दिया और विजय प्राप्त की। उन्होंने कारगिल युद्ध में शामिल रहे कर्नल सिमरन राय को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। श्री डिसा आज रवीन्द्र भवन में कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

श्री डिसा ने कहा कि शहीद सैनिकों के परिवारों का सम्मान और देखरेख हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को देश के लिए अपनी भूमिका सुनिश्चित कर उसे पूरा करना चाहिए। प्रसिद्ध लेखक, फिल्मकार एवं इतिहासकार श्री शिव कुणाल वर्मा ने कारगिल युद्ध के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में युद्ध पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख सचिव संस्कृति श्री पंकज राग, संचालक सैनिक कल्याण आर.एस.नोटियाल, लेफ्टिनेंट जनरल मिलन नाइडू, मेजर जनरल अशोक कुमार, मेजर जनरल कोण्डल, ब्रिगेडियर गोस्वामी, एयर कमोडोर आर.के.पाल, ब्रिगेडियर भरतदेव, कमाण्डर आर.दीक्षित, कमाण्डर दुर्गापाल, कर्नल अवस्थी, मेजर जनरल बेदी, कर्नल यशवंत के.सिंह, कर्नल एस.सी.दीक्षित, कर्नल एस.कुमार, कर्नल रणनवेर सहित सेवारत/सेवानिवृत्त सैन्य कार्मिक, उनके परिवारजन, मीडिया प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम जिला सैनिक बोर्ड एवं भोपाल एक्स सर्विसेस लीग द्वारा किया गया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment