पुराने कपड़े लाएं और ईकोफ्रेंडली थैले लेकर जाएं

निगम ने शुरू किया अभियान, पांच स्थानों पर बनेगें थैले

खबर नेशन/Khabar Nation   

भोपाल। अपने घरों में रखे पुराने कपड़े लाईऐ और ईको फ्रैंडली थैला बनवाकर ले जाईए। पुराने कपड़ों से थैला बनाने के लिए शहर में पांच अलग-अलग स्थानों पर सेंटर खुल गए हैं। इसकी शुरूआत जोन 11 स्थित बागफरहत अफजा से की गई है। जहां रोजाना 60 से अधिक ईकोफ्रेंडली थैले बनाकर दिए जा रहे हैं। वहीं दूसरे इलाकों में बनाए गए सेंटर पर जल्द ही थैले बनाने का काम शुरू हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर नगर निगम ने रीसाईकल, रिड्यूज, रिडिस्ट्रिब्यूशन के तहत इस तरह की गतिविधियां शुरू की हैं।

नगर निगम की इस मुहिम को लगातार समर्थन मिल रहा है और लोग इसको सफल बनाने में जुट गए हैं। खासकर महिलाएं घरों में रखे पुराने कपड़े लाकर थैले बनवा रहीं हैं। शुक्रवार को जोन 11 स्थित बाग फरहत अफजा के सेंटर में दिनभर महिलाओं और युवतियों ने कपड़े के थैल बनवाए। जोन 11 के जोनल अधिकारी शैलेंद्र पारे ने बताया कि नागरिकों ने पुराने कपड़ों से थैले बनवाते हुए यह प्रण लिया कि अब पर्यावरण की सुरक्षा के लिए निगम की हर गतिविधि में भाग लेंगे। इसके अलावा शहर के लिंक रोड नंबर 3 कोलार रोड स्थित सामुदायिक भवन राहुल नगर, नेहरू नगर स्थित सामुदायिक भवन नयाबसेरा और बागसेवनिया स्थित ग्राउंड पानी की टंकी के पास सामुदायिक भवन में जल्द ही पुराने कपड़ों से ईकोफ्रेंडली थैले बनाकर दिए जाएंगे।

दुकानदारों से कहें, हमें नहीं चाहिए पॉलीथीन

नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता के निर्देश पर निगम का स्वास्थ्य अमला लोगों के बीच पहुंचकर समझाईश दे रहा है कि पॉलीथीन का उपयोग हमारे और इस धरती के लिए कितना घातक है। शुक्रवार को निगम के स्वास्थ्य अमले ने अलग-अलग इलाकों में लोगों को समझाईश दी कि दुकानदारों से कहें हमें पॉलीथीन नहीं, कैरी बैग चाहिए। साथ ही निगम के स्वास्थ्य अमले ने नागरिकों से कहा कि अगर कहीं भी पॉलीथीन की बिक्री होती नजर आए तो निगम को सूचना दें।

Share:


Related Articles


Leave a Comment