बिहार में लू और मस्तिष्क ज्वर से हो रही मौतें दुखदः कृष्णा गौर

खबर नेशन/Khabar nation   

भोपाल। बिहार में लू और मस्तिष्क ज्वर के कारण हो रही मौतें चिंता का विषय हैं। मरने वालों में बड़ी संख्या में बच्चों का शामिल होना अत्यंत दुखद है। यह बात भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने बिहार में लगातार हो रही मौतों पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कही।

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि गर्मी और लू का असर पूरे देश में देखा जा रहा है, लेकिन बिहार में यह जानलेवा बन गया है। पिछले तीन दिनों में इसकी वजह से 148 से अधिक मौतें हुई हैं। वहीं, मुजफ्फरपुर जिला एवं पड़ोसी क्षेत्रों में मस्तिष्क ज्वर के चलते 100 से अधिक बच्चों की मौत हो गई है। श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि इस आपदा पर नियंत्रण के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने स्थिति के आंकलन के लिए बिहार का दौरा भी किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास जल्द ही मस्तिष्क ज्वर और लू से हो रही मौतों पर रोक लगा देंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment