सजावटी इलेक्ट्रिकल उत्पादों के लिए इलेक्ट्रिकल एक्सपो में उमड़ा शहर

खबरनेशन/Khabarnation  

इंदौर। अच्छी चीज की क़द्र करने वाला शहर है इंदौर,अभय प्रशाल में चल रहे इलेक्ट्रिकल एक्सपो में उमड़ी भीड़ इस बात की गवाह थी कि यहां के लोग अच्छी चीज के क़द्रदान हैं। इलेक्ट्रिकल एक्सपो में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिकल उत्पाद आकर्षण का केंद्र बने और जिसे शहरवासियों ने बेहद पसंद किया। 

इलेक्ट्रिकल एक्सपो में दो दिनों में कई व्यापारियों  के साथ ही इंटीरियर डिजाइनर,  इंजिनियर्स एवं उपभोक्ताओं ने इलेक्ट्रिकल उत्पादों  की जानकारी ली।
एक्सपो में बिज़नेस सेशन में अहिल्या चेम्बर ऑफ कामर्स के सचिव सुशील सुरेका, मालवा चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अजीत सिंह नारंग,इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र रामनानी, सुरेश हरियाणी, विहान इंडस्ट्रीज मुंबई के मेनेजिंग डायरेक्टर देवेन्द्र जैन  आदि ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।इस अवसर पर अनेक कम्पनियों  के अधिकारी, निर्माता, डिस्ट्रीब्यूटर एवं बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

महंगे बंगले हो या आलीशान मकान डिजाइनर सजावटी लाइट के बगैर अधूरे हैं। एक्सपो में डिज़ायनर सजावटी लाइट व लेम्पस से लेकर बिजली की खपत कम करने  वाले  उत्पाद एवं आटोमेशन स्वीच  सेगमेंट ने  विजीटर्स  को  खासा आकर्षित किया। एक्सपो में विभिन्न कंपनीयों डिजाईनर पंखों की विस्तृत श्रृंखला का लाईव  डेमो भी उपभोक्ताओं  के लिए  आकर्षण का केंद्र बन रहा है सिसका एवं विहान कंपनी द्वारा विजिटर्स के लिए हर घंटे लकी ड्रा के माध्यम से आकर्षक गिफ्ट दी जा रही है । आज 14 अप्रेल एक्सपो  का  आखरी दिन है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment