डाॅक्टर्स एंड पैरामेडिकल स्टाफ से मिले दिग्विजयसिंह

‘‘युवा विजय-संकल्पित दिग्विजय’’ कार्यक्रम का प्रारंभ विभिन्न समाज के लोगों से संवाद किया 

खबरनेशन/Khabarnation  

भोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री एवं भोपाल लोकसभा के कांगे्रस प्रत्याशी दिग्विजयसिंह ने आज बंसल अस्पताल में प्रबुद्ध डाक्टर्स एंड पैरामेडिकल स्टाप के प्रतिनिधियों से संवाद किया। वहीं दलितों द्वारा आयोजित ग्राम तोरनिया में महायज्ञ में भाग लिया और समाज के लोगों के बीच बैठकर डाॅ. भीमराव अंबेडकर को स्मरण करते हुए कहा कि कांगे्रस ने सदैव शोषित, पीडित लोगों की लड़ाई लड़ी है और दलितों को समानता का अधिकार दिलाया है।

सिंह ने भोजपुरी समाज, स्वर्गकार समाज तथा महाराष्ट्रीयन समाज, मलयाली समाज, पारदी, क्रिश्चियन समाज, बुद्धिस्ट एसोसिएशन एवं बाल्मीकि समाज के लोगों के साथ बैठकें आयोजित की। उन्होंने कहा कि विविधता में एकता ही इस देश की पहचान है। सभी वर्गों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि कांगे्रस पार्टी ने हमेशा सभी धर्मों, समाजों के लिए काम किया तथा निरंतर उनसे संवाद किया है और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ी है। सिंह ने ग्राम मिसरोंद में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। 

‘‘युवा विजय-संकल्पित दिग्विजय’’ कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए सिंह ने कहा कि इस देश के युवा मेरी प्राथमिकता होगी। युवाओं की उम्मीदें, अपेक्षायें, विचारों से सोशल मीडिया के वाॅट्सअप, फेसबुक, टीव्टर के माध्यम से निम्न अकाउंट पर नंबर 9911186200 पर मुझे अवगत करायेंगे। ताकि मेरी कोशिश होगी कि मैं आपकी कसौटी पर खरा उतर सकूं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment