अभय प्रशाल में इलेक्ट्रिकल एक्सपो का शुभारंभ

बांहे फैलाये खड़ा है इलेक्ट्रिक बाज़ार

खबरनेशन/Khabarnation  

इंदौर। इंदौर की तासीर सभी शहर से बिल्कुल अलग है,ये शहर जिसको रास आ जाता है वह यहीं का हो जाता है। इंदौर का इलेक्टिकल बाजार भी बांहें फैलाये खड़ा है। ये विचार स्थानीय अभय प्रशाल पर तीन दिवसीय  इलेक्ट्रिकल एक्सपो के शुभारंभ अवसर पर अहिल्या चेम्बर आफ कामर्स के सचिव सुशील सुरेका ने व्यक्त किए। पहली बार शहर में इलेक्ट्रिकल एक्सपो को लेकर शहरवासियों ने ज़बरदस्त दिलचस्पी दिखाई। 

इलेक्ट्रिकल एक्सपो का उदघाटन अहिल्या चेम्बर ऑफ कामर्स के सचिव सुशील सुरेका, मालवा चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अजीत सिंह नारंग,इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र रामनानी, सुरेश हरियाणी, विहान इंडस्ट्रीज मुंबई के मेनेजिंग डायरेक्टर देवेन्द्र जैन आदि ने फीता काटकर किया।एक्सपो में अनेक कम्पनियों  के अधिकारी, निर्माता, डिस्ट्रीब्यूटर एवं बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे । 

इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र रामनानी ने बताया कि भवन निर्माण में इलेक्ट्रिकल आईटम ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। एक्सपो में समस्त इलेक्ट्रिकल सामग्री एवं लाईटिंग से संबंधित समस्त उत्पाद की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रदेश में पहली बार यह आयोजन किया है। 

जिसमें व्यापारी इंटीरियर डिजाइनर, इंजिनियर्स एवं उपभोक्ता समान रूप से लाभान्वित हो रहे हैं। एक्सपो का समापन 14 अप्रैल को होगा।व्यवसायिक सत्र में व्यापारियों को सुशील सुरेका , अजीत सिंह नारंग, देवेन्द्र जैन  राजेश बाहेती, नंदकिशोर मेंघानी ने भी संबोधित किया।सभी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि मेहनत और ईमानदारी से कार्य करें तो कभी निराश नहीं होना पड़ेगा,उन्होंने कहा इलेक्ट्रिकल व्यवसाय में अच्छी सम्भावना है। एक्सपो 14 अप्रेल तक सभी के लिए निशुल्क  खुला है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment