बौद्ध समाज ने हाईटेक अंदाज़ में की रिश्तों की तलाश

खबरनेशन/Khabarnation  

इंदौर । नए ज़माने के साथ क़दमताल करते हुए बौद्ध समाज ने हाईटेक अंदाज़ में रिश्तों की तलाश की। जिसमें युवाओं का उत्साह देखने लायक़ था।बौद्ध समाज निशुल्क परिचय सम्मेलन में महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के 482 बॉयोडाटा का पंजीयन किया गया। जिसमें डॉक्टर, इंजिनियर, अधिकारी तक नामांकित किए । इस भव्य आयोजन के कपिल वानखेडे एवं सचिन वाघ ने बताया कि समाज ने उत्साहित होकर प्रोत्साहन दिया। जिसमे तत्काल 52 जोडे तय हुए।इस आयोजन में आम्बेडकर विचार मंच,बोधिसत्व ग्रामीण एवं शहरी विकास संस्था, चैतस महाबोधि बहुउद्देश्यीय संस्थान के समस्त कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर,नामदेव वाघ,दिनेश वानखेड़े सुरेश तायडे, चन्द्रकांत तायडे,भीमराव प्रधान,दीपक छाबडा,दीपक वानखेडे,अयत रावत,जितेन्द्र रसीले,सीमा भालेकर, शालिनी कौवे,सविता राठौर सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के सूत्रधार दिनेश वानखेडे थे। 

आभार माना चंद्रकांत तायडे और प्रकाश इंगले ने माना। सिंधू भवन, अन्नपूर्णा रोड,इन्दौर में बौद्ध समाज का हाइटेक परिचय सम्मेलन समाज में विशेष चर्चा का विषय रहा।समाज के प्रमुखजनों ने कहा समय और धन की बचत के कारण ऐसे भव्य स्तर पर सम्मेलन होने

Share:


Related Articles


Leave a Comment