इंदौर को शिक्षा में एक नम्बर बनाने के लिए युवाओं ने शुरू किया अभियान

खबरनेशन/Khabarnation  

इंदौर। इंदौर की स्वच्छता में हैट्रिक लगने से शाहर्वक युवा भी जोश में हैं। कॉलेज में पढ़ने वाले लड़के-लड़कियों ने एक क़ाबिले तारीफ शुरुआत की,ये युवा अब इंदौर को शिक्षा के क्षेत्र में नम्बर वन बनाना चाहते हैं।जिसके लिए इन्होंने बाक़ायदा एक अभियान शुरू कर दिया है। ग्रुप से जुड़े हरीश पोरवाल जो इंजीनियरिंग की शिक्षा पूरी कर चुके हैं,उनके साथी लोकेंद्र यादव और शुभम ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमने प्रेरक अभियान शुरू किया है।जिसमें 35 युवा जो कॉलेज में पढ़ रहे हैं जुड़े हैं, सभी मे एक ही जज़्बा है कि अब इंदौर को शिक्षा में एक नम्बर बनाना है।पिछले साढ़े तीन साल में इन युवाओं ने तक़रीबन 75 बच्चों के स्कूल में दाखिला दिलवाया है बल्कि उनकी पढ़ाई को जारी रखने के लिए मदद भी कर रहे है। इन युवाओं का कहना है जिस तरह हमने शहर को स्वच्छता में न. 1 बनाया है, वैसे ही शहर को शिक्षा में भी न. 1 बनाने के तमन्ना भी है।

उनका मानना है, कि जिस तरह हम सब ने मिलकर जनभागीदारी से इंदौर को सबसे स्वच्छ बनाया, उसी तरह क्या जनभागीदारी से हम इंदौर को देश का पहला ऐसा शहर बना सकते है,"जिसका  हर बच्चा  स्कूल जाता हो" ।

इस पहल को नाम दिया गया है "प्रेरक: एक कदम शिक्षा की ओर .."इस अभियान के अंर्तगत हम सब मिलकर बच्चो  को शिक्षित होने हेतु  प्रेरित करेंगे व पास के स्कूल में उन्हे भर्ती करवाएंगे। शिक्षा से वंचित बच्चो को विद्यादान देंगे ।हम चाहते है कि अगर आपको कोई  बच्चा मिले, तो आप उससे पूछे कि क्या वह स्कूल जाता है अगर वह नही जाता हो तो उसे स्कूल जाने के लिए प्रेरित करे और साथ ही उस बच्चे की जानकारी हम तक भी साझा करे ताकि हम उसे स्कूल में भर्ती करवा दें । इस अभियान से जुड़ने व ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल 8963998901 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment