ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने जबलपुर में विकास कार्यों की समीक्षा की

हर पात्र किसान को मिले ऋण माफी योजना का लाभ
प्रभारी मंत्री ने बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश
 
खबरनेशन/Khabarnation  

भोपाल : ऊर्जा मंत्री एवं जबलपुर जिले के प्रभारी प्रियव्रत सिंह ने जय किसान ऋण माफी योजना का सभी पात्र किसानों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं ।  उन्होंने कहा कि किसान ऋण माफी योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना है, कोई भी पात्र किसान इस योजना के लाभ से वंचित न रहे यह अधिकारियों को हर हाल में सुनिश्चित करना होगा । 

ऊर्जा मंत्री  जबलपुर मे जय किसान ऋण माफी योजना के तहत किसानों से प्राप्त आवेदन पोर्टल पर एण्ट्री और उनके सत्यापन के कार्य में हुई प्रगति की समीक्षा कर रहे थे । इस अवसर पर प्रदेश के वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री तरूण भनोत, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना एवं संजय यादव, पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी, प्रेम दुबे उपस्थित थे । 

प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने किसान ऋण माफी योजना के तहत किसानों से प्राप्त शिकायतों की जानकारी भी ली तथा इन शिकायतों की बारीकी से जांच करने के निर्देश भी दिये ।  उन्होंने  कहा कि जिन किसानों द्वारा पात्रता सूची में नाम होने के बावजूद फार्म नहीं भरे गये हैं उनके बारे में भी विस्तार से जानकारी जुटाई जानी चाहिए । 

प्रभारी मंत्री ने बैठक में गौशाला परियोजना के तहत जिले में गौशालाओं के निर्माण की दिशा में अभी तक हुई प्रगति की जानकारी भी ली । उन्होंने कहा कि गौशालाओं के लिए भूमि के चयन में उन स्थानों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए जहां आवारा पशुओं की संख्या अधिक है साथ ही पानी, बिजली की पर्याप्त उपलब्धता हो और सड़क मार्ग से उनकी ज्यादा दूरी न हो । 

मंत्री सिंह ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों के निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों की सजगता से जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिये । उन्होंने इस योजना के तहत जबलपुर शहर के परसवारा के ऐसे हितग्राहियों की सूची तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये जहां आवास बन जाने के बावजूद हितग्राहियों को अंतिम किश्तों का भुगतान नहीं किया गया है । 

प्रभारी मंत्री ने  अधिकारियों को जिले में खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने की हिदायत दी ।  श्री सिंह ने कहा कि विद्युत कटौती की शिकायतें मिलने पर अधिकारियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जायेगी । प्रभारी मंत्री ने गड़बड़ी करने वाले आपरेटर्स और सहायक यंत्रियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी बैठक में दिये । 

बैठक में युवाओं के कौशल उन्नयन के लिए हॉल ही में प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश अधिकारियों को दिये गये ।  प्लास्टिक और मृत पशुओं को जलाने की प्राप्त शिकायतों पर कठौंदा में कचरे से बिजली बनाने के संयंत्र का आकस्मिक निरीक्षण करने की जरूरत बताई गई ।  शहर में बनाये गये सीवरेज सिस्टम, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, स्टार्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम की समीक्षा हेतु अलग से बैठक आयोजित करने का निर्णय भी इस अवसर पर लिया गया। 

बैठक में भेड़ाघाट बायपास चौराहे से अतिक्रमण और अवैध कब्जे हटाने के लिए तत्काल कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिये गये ।  साथ ही चौराहे के आसपास भारी वाहनों की अवैध पार्किंग को रोकने की हिदायत भी दी गई । बैठक में डुमना मार्ग, अमखेरा को बायपास से जोड़ने वाले मार्ग, सहजपुर मण्डी मार्ग और बरेला से निवास मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा गया ।  इस अवसर पर भटौली में 37 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क में निर्वातोन्मुखी इकाईयों की स्थापना की दिशा में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं । 

Share:


Related Articles


Leave a Comment