आतंकियों की हताशा को बताता है सीआरपीएफ काफिले पर हमला: राकेश सिंह

खबरनेशन/Khabarnation  

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर गुरुवार दोपहर को किए गए आत्मघाती हमले को हताश आतंकियों की करतूत बताते हुए इसकी निंदा की है। उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना भी जताई है।

जम्मू-श्रीनगर हाइवे से गुजर रहे सीआरपीएफ के काफिले पर गुरुवार दोपहर 3 बजे अवंतीपोरा के गोरीपोरा क्षेत्र में जैश ए मोहम्मद के आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ के 20 से अधिक जवानों के शहीद होने का समाचार है, वहीं कई अन्य जवान घायल हुए हैं। इस हमले में सीआरपीएफ के जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि कश्मीर घाटी में सुरक्षा बल जिस तरह से संकल्पित होकर आतंकियों के सफाए के लिए कार्रवाई कर रहे हैं, उससे इस अशांत क्षेत्र में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है, लेकिन इससे आतंकियों और पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं में गहरी हताशा है। इसी हताशा के चलते आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है, ताकि वे सारी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर सकें। राकेश सिंह ने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा देश शहीद जवानों के रक्त की एक-एक बूंद का ऋणी है और इस दुख की घड़ी में पूरा देश उनके परिजनों के साथ है।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment