मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप कॉनक्लेव में युवा उद्यमियों को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री चौहान

खबरनेशन/Khabarbnation 
मुख्य सचिव  सिंह ने कॉनक्लेव की तैयारियों की समीक्षा की
 
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 सितम्बर को स्टार्ट-अप कॉनक्लेव के तहत स्मार्ट सिटी भोपाल के इन्क्यूवेशन सेन्टर बी-नेस्ट में प्रदेश के युवा उदयमियों को सम्बोधित करेंगे। देश के सफलतम प्रतिष्ठित स्टार्ट-अप उद्यमियों द्वारा भी युवाओं को मार्गदर्शन और प्रोत्साहन  दिया जायेगा। ऑर्डिनरी पीपुल- एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी ड्रीम्स की टेग लाईन पर आयोजित स्टार्ट-अप कॉनक्लेव का उददेश्य मध्यप्रदेश को भारत का अगला स्टार्ट-अप हब बनाना है। कॉनक्लेव प्रदेश के युवा उद्यमियों को अपने विचार, नवाचार और उत्पादों के प्रदर्शन के लिये व्यापक मंच उपलब्ध करायेगा। प्रात: 10:00 बजे से आरंभ होने वाले इस कार्यक्रम का प्रदेश के सभी शैक्षणिक महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में सीधा प्रसारण किया जायेगा।

मुख्य सचिव  बसंत प्रताप सिंह ने तैयारियों की समीक्षा के लिये आयोजित वीडियो कॉफ्रेंस में सभी जिला कलेक्टर को आवश्यक निर्देश दिये। शासकीय के साथ-साथ निजी शैक्षणिक संस्थाओं, जिलों में स्थित स्टार्ट-अप और उद्यमियों को सम्मिलित करते हुये कार्यक्रम को उददेश्यपरक बनाने के निर्देश दिये। संवाद में समन्वय के लिये स्थानीय स्तर पर मॉडरेटर भी उपलब्ध कराये जायेंगे।

वीडियो काँफ्रेस को प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवस  विवेक अग्रवाल, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग पंकज अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment