मध्य प्रदेश को 6 नई कोयला खदानों की सौगात-पियूष गोयल

खबरनेशन/Khabarnation  - खदान खोलने का काम 18 महीने में पूरा होगा 

- बुधनी से इंदौर चलेगी 206 किलोमीटर लंबी ट्रेन

परासिया। केंद्रीय कोयला एवं रेल मंत्री पियूष गोयल ने छिंदवाड़ा के परासिया क्षेत्र सौगात का पिटारा खोल दिया। उन्होंने बैतूल और छिंदवाड़ा में 6 नई कोयला खदानों को मंजूरी दी है सोलह सौ करोड़ में यह खदान सालाना 80 लाख टन कोयला पैदा करेंगे और हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से रोजगार मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने जल्दी ही छिंदवाड़ा से नागपुर और बुधनी से इंदौर नई ट्रेन चलाने की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री ने कहा आपने छिंदवाड़ा से बड़ा नेता दिया वह केंद्र में बड़ा मंत्री भी रहा लेकिन आप लोगों को क्या दिया पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने हमें बताया था खदान बंद हो गई हैं हमने उन्हें ना सिर्फ चालू कराया बल्कि 6 नई खदानों को मंजूरी दे दी। 

21 हजार करोड़ दिए मध्यप्रदेश को

केंद्रीय मंत्री ने बताया मध्य प्रदेश को रेलवे में पहले सिर्फ 3100 करोड़ करोड रुपए मिलते थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस बार 21000 करोड़ का बजट  दिया है। वर्ष 2018-19 में मध्य प्रदेश को 6300 करोड रुपए मंजूर की है। रेलवे को नई गति मिली है। छिंदवाड़ा नागपुर नई ट्रेन भाजपा सरकार जल्दी शुरू कराने जा रही है। बुधनी से इंदौर 206 किलोमीटर लंबी ट्रेन भी जल्दी चालू हो रही है इससे आसपास के लोगों को काफी सहूलियत होगी। 

ऐसा जनसमर्थन नहीं देखा

केंद्रीय मंत्री ने कहा मध्यप्रदेश में आकर मैंने पहली बार देखा है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के प्रति लोगों में कितना प्यार है ऐसा जनसमर्थन और ऐसी यात्रा मैंने पहले कभी नहीं देखी। उन्होंने छिंदवाड़ा के लोगों से कहा कि आप विकास के आधार पर वोट करें और कमलनाथ को हराएं। विधानसभा की सभी सीटें भाजपा को जिता कर दें । हमें लग रहा है कि 200 पार का नारा जरूर पूरा होगा।

दोगुनी होगी किसान की आमदनी

केंद्रीय मंत्री ने कहा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है किसान की आमदनी 2019 तक दोगुनी कर दी जाए। जिस तरह से मध्य प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में काम हो रहा है ऐसी संभावना है यह उम्मीद भी जल्दी पूरी होगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment