आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ 23 सितंबर को

खबरनेशन/Khabarnation  
मंत्रि-मण्डल के सदस्यों की अध्यक्षता में होंगे जिला-स्तरीय कार्यक्रम
 
भोपाल : प्रदेश में आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ 23 सितंबर, 2018 को किया जा रहा है। इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम मंत्रि-मण्डल के सदस्यों की अध्यक्षता में आयोजित किये जायेंगे। राज्य शासन ने मंत्रि-मण्डल के सदस्यों को कार्यक्रम के लिये आवंटित जिलों की सूची जारी कर दी है।

विधानसभा अध्यक्ष सीतासरण शर्मा होशंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। मंत्री जयंत मलैया दमोह, गोपाल भार्गव सागर, डॉ. गौरीशंकर शेजवार रायसेन, डॉ. नरोत्तम मिश्र दतिया, कुसुम सिंह महदेले पन्ना, कुंवर विजय शाह खण्डवा, गौरीशंकर बिसेन बालाघाट, रूस्तम सिंह मुरैना,  ओमप्रकाश धुर्वे डिण्डोरी, श्री उमाशंकर गुप्ता भोपाल,अर्चना चिटनिस बुरहानपुर, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी,पारस चंद्र जैन उज्जैन,  राजेन्द्र शुक्ल रीवा, अंतर सिंह आर्य बड़वानी, रामपाल सिंह सीहोर, माया सिंह ग्वालियर,भपेन्द्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सागर, जयभान सिंह पवैया ग्वालियर और नारायण सिंह कुशवाह श्योपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम के अध्यक्ष होंगे।

राज्य मंत्री दीपक जोशी देवास, लाल सिंह आर्य भिण्ड, शरद जैन जबलपुर, सुरेन्द्र पटवा शाजापुर, हर्ष सिंह सतना, संजय पाठक कटनी, ललिता यादव छतरपुर,विश्वास सारंग इंदौर,सूर्यप्रकाश मीणा विदिशा, बालकृष्ण पाटीदार खरगोन और जालम सिंह पटेल नरसिंहपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment