समर्थन मूल्य पर 5873 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीदी

भोपाल। खाद्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी में समर्थन मूल्य पर अबतक 1468 किसानों से 5873 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदा गया हैं। इंन्दौर और उज्जैन संभाग के जिलों में 15 मार्च से और भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कल से खरीदी शुरू हुई हैं। खाद्य आयुक्त विवेक पोरवाल ने बताया कि चंबल, ग्वालियर, सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी 26 मार्च से शुरू की जाएगी।

खाद्य आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के कुल 2976 उपार्जन केन्द्र हैं। चंबल में 118, ग्वालियर में 249, उज्जैन में 286, इंदौर में 335, भोपाल में 561, नर्मदापुरम में 278, सागर में 407, जबलपुर में 453, रीवा में 213 और शहडोल संभाग में 76 उपार्जन केन्द्र हैं। उन्होंने बताया कि 15 लाख 30 हजार किसानों द्वारा उपार्जन केन्द्र पर पंजीयन करवाया गया हैं।

खाद्य आयुक्त पोरवाल ने बताया कि ऐसे किसान जिनको उपार्जन केन्द्र पर गेहूँ लाने का एसएमएस नहीं मिला हैं, और वह उपार्जन केन्द्र पर पहुँचते हैं, तो उनके गेहूँ की खरीदी दोपहर 2 बजे के बाद की जाये। इस संबंध में सभी कलेक्टर को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। उपार्जन केन्द्रों पर खरीदी में उपयोग के लिये बारदाना सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएँ की गई हैं। खाद्य आयुक्त लगातार व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment