संविदा कर्मचारी कल देंगें चौराहों पर लगी मूर्तियों को ज्ञापन 

भोपाल। प्रदेश के विभिन्न विभागों, उनकी परियोजनाओं, निगम मंडलों, बोर्डो में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमित करने तथा हटाए गये संविदा कर्मचारियों को बहाल किए जाने के लिए संघर्षरत संगठन म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के बैनर तले पूरे 51 जिलों में  कार्यरत सभी संविदा कर्मचारी अधिकारी कल 25 फरवरी 2018 को चौराहों पर लगी वीर और महापुरूषों की मूर्तियों को ज्ञापन देंगें । उसके बाद 7, 8, 9 मार्च को विधायक और मंत्रियों के यहां डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन करेंगें । उसके बाद भी प्रदेश सरकार ने यदि संविदा कर्मचारियों को नियमित किए जाने के आदेश जारी नहीं किए तो 16 मार्च को 1 दिवसीय हड़ताल करेंगें। 23, 24 मार्च को 2 दिवसीय हड़ताल की जायेगी उसके बाद 27 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल कर दी जायेगी । 
 

म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि विगत अनेक वर्षो से संविदा कर्मचारियों को नियमित किए जाने तथा हटाए गये संविदा कर्मचारियों को वापस लिये जाने के लिए सरकार को ज्ञापन सौंपकर आवेदन तथा निवेदन कर रहे हैं लेकिन म.प्र. शासन ने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। अक्टूबर 2017 से लगातार सरकार संविदा कर्मचारी अधिकारी शांतिपूर्ण ढंग से चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं इस दरम्यान दो बार संविदा कर्मचारी अधिकारी माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से समक्ष में मिलकर ज्ञापन दे चुके हैं और मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा नियमितीकरण का आश्वासन भी दिया गया है लेकिन अभी तक सरकार ने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के आदेश जारी नहीं किए गये हैं । जिसके कारण संविदा कर्मचारियों अधिकारियों में आक्रोश है । उसके कारण संविदा कर्मचारी अधिकारी आंदोलनरत हैं। 
 

कल 12 बजे भोपाल जिले के संविदा कर्मचारी अधिकारी शिवाजी नगर स्थित शिवाजी महाराज की मूर्ति को ज्ञापन देंगें । उसके पश्चात् 7 नम्बर बस स्टाप स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस को ज्ञापन देंगें । उसके बाद पं. दीन दयाल उपाध्याय जी को ज्ञापन देंगें उसके बाद अम्बेडकर जी को ज्ञापन देंकर नियमितीकरण की मांग करेंगें । (खबरनेशन / Khabarnation)

Share:


Related Articles


Leave a Comment