कैंट को नगर पालिका बनाओ अभियान की कार्यवाही हुई तेज

भोपाल। महू कैंट के सिविल एरिया को बढाते हुए नगरपालिका बनाओ अभियान के तहत चल रहे आंदोलन को एक नया बल मिला है। जनता कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रमुख अमित वर्मा के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन में जो ज्ञापन पिछले 3 वर्ष में 5 बार नई दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय को दिए गए हैं उनमें कार्यवहाी की ढीलपोल के चलते एक अन्य ज्ञापन इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिऐ केन्द्र सरकार नई दिल्ली को दिया गया। जिसमें पीएमओ नई दिल्ली द्वारा तुरंत संज्ञान लिया जाते हुए इस मामले को प्रधानमंत्री कार्यालय सचिव अंबुज शर्मा के द्वारा केंद्रीय शिकायत एवं निवारण आयोग को सौंप दिया गया। 
 

यह जानकारी देते हुए जनता कांग्रेस मीडिया प्रभारी दिनेश रायसेन ने बताया कि इस प्रक्रिया से पिछले सभी ज्ञापन एवं शिकायतों के निवारण प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध होगी एवं महू को नगर पालिका बनाए जाने संबंधी प्रक्रिया में तेजी आएगी। गौरतलब हैं कि इसी तरह का एक अन्य कार्यवाही रक्षा मंत्रालय से भी प्रारंभ की गई है जो कि शीघ्र ही इस प्रक्रिया में निर्णायक फैसला जारी कर सकती है। 
 

‘‘नहीं मिल रहा जनप्रतिनिधियों का साथ’’: रायसेन  ने बताया कि महू को नगर पालिका बनाए जाने संबंधी वादे तो कई जनप्रतिनिधियों ने किए हैं लेकिन हमारे इस आंदोलन में हमें कहीं भी यह प्रतीत नहीं हुआ कि महू के किसी जनप्रतिनिधि ने इस मामले को सार्वजनिक रूप से यहां या दिल्ली में स्वीकार कर इस कार्यवाही को आगे बढाने में कोई सहयोग दिया हो। 
 

शीघ्र ही इस मामले में जनता कांग्रेस पार्टी एवं मुक्ति मोर्चा आंदोलन का एक प्रतिनिधिमण्डल नई दिल्ली जाकर संबंधित अधिकारियों से भेंट करेगा। (खबरनेशन / Khabarnation)  
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment