पुरातत्ववेत्ता विष्णु श्रीधर वाकणकर पर केन्द्रित पुस्तक का हुआ लोकार्पण

भोपाल। प्रमुख सचिव संस्कृति मनोज श्रीवास्तव एवं जनसम्पर्क आयुक्त पी. नरहरि ने स्वराज भवन में प्रख्यात कला गुरु और पुरातत्ववेत्ता पद्मविष्णु श्रीधर वाकणकर पर केन्द्रित दस्तावेजी पुस्तक 'मालवा की कला-विभूति- पद्मविष्णु श्रीधर वाकणकर'' का संयुक्त रूप से लोकार्पण किया।
 

अटल बिहारी हिन्दी विश्वविद्यालय के आचार्य रामदेव भारद्वाज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वरिष्ठ साहित्कार कैलाशचन्द्र पंत कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। पुस्तक में डॉ. वाकणकर के व्यक्तित्व और कृतित्व के प्राय: सभी पक्षों का समावेश हैं। वरिष्ठ पुरातत्व वेत्ता पं. नारायण व्यास ने आभार व्यक्त किया।
 

समारोह में कला, साहित्य और पुरातत्व विषय के जानकार विशिष्टजन के साथ-साथ डॉ. वाकणकर की वरिष्ठ शिष्या डॉ. पुष्पा चौरसिया (उज्जैन) भी मौजूद थीं। (खबरनेशन / Khabarnation)

Share:


Related Articles


Leave a Comment