विधानसभा क्षेत्र क्रं 4 में प्रभारी मंत्री मलैया ने लगभग साढे ग्यारह करोड़ के विकास कार्यो का शुभारंभ व भूमिपूजन

इंदौर में सबसे ज्यादा विकास कार्य भाजपा के शासन में हुए-मलैया

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, महामंत्री गणेश गोयल, नानूराम कुमावत, जगदीश करोतिया ने बताया कि केन्द्रीय संगठन व प्रदेश संगठन के द्वारा तय प्रवास कार्यकम के तहत प्रभारी मंत्री जयंत मलैया ने अपने तीन दिवसीय प्रवास कार्यक्रम में दूसरे दिन विधानसभा क्षेत्र क्रं 4 में महापौर व विधायक मालिनी गौड़, सभी क्षेत्रीय पार्षदगण, भाजपा नगर पदाधिकारी तथा स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में लगभग साढे ग्यारह करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ फूटी कोठी चौराहा से किया गया। 

शुभारंभ कार्यक्रम में बोलते हुए जयंत मलैया ने कहा कि इंदौर में विगत 3 महापौर कैलाश विजयवर्गीय, डाॅ. उमाशशि शर्मा, कृष्णमुरारी मोघे एवं वर्तमान महापौर मालिनी गौड़ के कार्यकाल में सबसे ज्यादा विकास कार्य किये गये। इंदौर की जनता इसकी साक्षी हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास को सर्वोपरि मानकर जनता के हित में कार्य किये हैं। हमारा लक्ष्य शहर के विकास में किसी भी तरह की कमी ना रहने देना हैं। इंदौर की जनता के प्रयासों से स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में इंदौर अव्वल रहा हैं तथा आगे भी रहेगा ऐसी आशा हैं। 

कार्यक्रम में महापौर मालिनी गौड़ ने अपनी बात रखते हुए क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। आज फूटी कोठी चौराहे से चंदन नगर तक की 3 करोड़ 42 लाख की लागत से बनने वाले ग्रीन बेल्ट, विश्राम बाग की 4 करोड़ 6 लाख की लागत से बनने वाली बाउण्ड्रीवाल, फूटी कोठी चौराहे से महूनाके के बीच 75 लाख की लागत से बनने वाले 2 द्वार एवं गोपूर चौराहे से राजेन्द्र नगर तक 2 करोड़ 81 लाख की लागत से बनने वाले ग्रीन बेल्ट सहित लगभग साढ़े ग्यारह करोड़ के विकास कार्यो का आज भूमिपूजन मलैयाजी के द्वारा किया गया। उक्त भूमिपूजन व शुभारंभ कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, शंकर यादव, सुधीर देडगे, जयदीप जैन, राजेश आजाद, अनंत पंवार, देवेन्द्रसिंह रावत, ज्योति तोमर, भरत पारख, राजेश शुक्ला, सरिता मंगवानी, सुविनीता धर्म, कंचन गिदवानी, महेश कुकरेजा, प्रीतमसिंह लूथरा, मंजूर एहमद, मोहन राठौड़, कमल लडडा, दारासिंह सलूजा, इन्दू श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शाम को मुकुट मांगलिक भवन गुमाश्ता नगर में प्रभारी मंत्री जयंत मलैया ने भाजपा कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की। मंचीय कार्यक्रम का संचालन शंकर यादव ने किया एवं आभार सुधीर देड़गे ने माना। (खबरनेशन / Khabarnation)

Share:


Related Articles


Leave a Comment