कामाख्या देवी शक्तिपीठ जाने वाले तीर्थ यात्रियों का किया स्वागत

इंदौर। भाजपा मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ के नगर संयोजक कैलाश यादव ने बताया कि आज ’कामाख्या’ देवी के ’जगत प्रसिद्ध शक्तिपीठ’ के दर्शन के लिये जाने वाले तीर्थ यात्रियों का भाजपा मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने स्वागत सम्मान किया। 

आपने बताया कि ’मुख्यमन्त्री तीर्थ-दर्शन योजना’ के अन्तर्गत चयनित 365 तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया गया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एकलव्यसिंह गौड़, राजसिंह गौड़, ज्योति तोमर महेश कुकरेजा, किशोर चौहान, राजकुमारसिंह सोलंकी ने सभी तीर्थ यात्रियों का पुष्पमाला से स्वागत और स्वल्पाहार कराकर अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर नगर संयोजक कैलाश यादव ने कामाख्या शक्तिपीठ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आपने बताया कि आसपास के अश्वकान्ता मन्दिर और धोल गोविंद मन्दिर की जानकारी देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश से पहली बार कोई ट्रेन देश के मध्य से देश की पूर्व दिशा की ओर अंतिम छोर पर स्थित अलग वेशभूषा व भाषा वाले राज्य के गोहावटी, कामाख्यादेवी दर्शन के लिये सौभाग्यशाली तीर्थ यात्री जा रहे हैं। आपने उपस्थित तीर्थ यात्रियों से आग्रहपूर्वक निवेदन किया कि आप सभी कामाख्यादेवी के दर्शन कर अपने परिवार, नगर, प्रदेश व देश की खुशहाली की कामना करना साथ ही यात्रा कराने वाले प्रदेश के श्रवणकुमार, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान किसी तरह बुजुर्गो को तीर्थ यात्रा कराते रहे ऐसी कामना करना। इस अवसर पर बसंत दादा पाटिल, विशाल सोनकर ने भी अपने विचार रखें।

इस अवसर सर्वपार्षद चन्दूराव शिन्दे, संतोष अजमेरिया, राजेन्द्र यादव, अभय जैन, राकेश सोमवत, सुधीर कोल्हे, आशीष सोनी, संदीपसिंह चौहान, गजांनद गावड़े, वंदनावन साध, प्रकाश अग्रवाल, नवीन खटिक सहित बड़ी संख्या में उपस्थित प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने सभी तीर्थ यात्रियों का स्वागत सम्मान कर अल्पाहार कराया एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में आभार हरबिंदर कौर ने व्यक्त किया। (खबरनेशन / Khabranation)

Share:


Related Articles


Leave a Comment