डॉक्टरों पर हमले की घटना कायराना, आरोपियों पर हो कड़ी कार्रवाई: विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने इंदौर के रानीपुरा में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे कायराना हरकत बताते हुए कहा है कि घटना के आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने इंदौर के रानीपुरा में जांच के लिए गए डॉक्टरों एवं चिकित्सा स्टाफ पर पथराव की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि जो लोग अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने का प्रयास कर रहे हैं, उन पर पथराव और हमले की यह घटना बेहद कायराना है। उन्होंने कहा है कि इस घटना ने शांति के टापू वाली इंदौर की छवि पर तो दाग लगाया ही है, पूरे देश में उसे कलंकित करने का काम किया है। श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का स्पष्ट रूप से यह मानना है कि इस घटना के आरोपी कोई भी हों, किसी भी वर्ग के हों, उन्हें छोड़ना नहीं चाहिए, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार का रवैया बेहद सख्त है और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने  प्रदेश के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे कोरोना वायरस से अपनी और दूसरे लोगों की सुरक्षा के लिए डॉक्टरों, चिकित्सा स्टॉफ से पूरा सहयोग करें तथा दिशा निर्देशों का पालन करें।

Share:


Related Articles


Leave a Comment