ना चुनाव आयोग का डर , ना जिम्मेदारी का निर्वाहन

 

उप यंत्री की लापरवाही के चलते घंटों सूने पड़े चेकपोस्ट
निर्मल विश्वकर्मा / खबर नेशन / Khabar Nation
चंदेरी -विधानसभा उपचुनाव 2020 मुंगावली एवं अशोकनगर में स्वतंत्र,  निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अशोकनगर द्वारा तथा चुनाव आयोग द्वारा  अशोकनगर जिले के निकटवर्ती सीमाओं एवं  अंतरराज्यीय सीमा पर सतत निगरानी के उद्देश्य से स्थैतिक निगरानी समिति (एसएसटी) का गठन किया गया है जिसमें विभिन्न विभागों में पदस्थ जिम्मेदार अधिकारियों को राज्य की सीमा में बाहरी वाहनों के निरीक्षण पश्चात प्रवेश का दायित्व सौंपा गया है ताकि जिले में असामाजिक तत्व एवं चुनाव प्रभावित करने वाली सामग्री का प्रवेश ना हो सके एवं  संपूर्ण अशोकनगर जिले में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जा सकें।
अशोकनगर जिले अंतरराज्यीय चेक पोस्ट राजघाट चौकी तथा शिवपुरी अशोकनगर जिले की हंसारी चेक पोस्ट पर एसएसटी टीम  का गठन कर निगरानी बैठाई गई है ।

*निगरानी समिति के द्वारा कहीं चौकसी तो कहीं लापरवाही*

जहां एक ओर जहाँ अन्तर्राजीये चेक पोस्ट राजघाट पर स्थैतिक निगरानी समिति के समस्त जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ठीक प्रकार से कर रहे हैं और राज्य की उत्तर प्रदेश सीमा से आने वाले वाहनों को बिना निगरानी के मध्य प्रदेश अशोकनगर जिले की सीमा में प्रवेश पूर्णता प्रतिबंधित किया गया है वहीं शिवपुरी अशोकनगर के मध्य हंसारी चेक पोस्ट पर जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाए हुए हैं जिनमें नगर पालिका चंदेरी में पदस्थ उपयंत्री अशोक यादव जिन्हें हंसारी  चेक पोस्ट पर प्रातः 6:00 से 2:00 तक  निगरानी  कार्य सौंपा गया है बे अपने कार्य के प्रति लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेशों को दरकिनार कर लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाये हुये हैं रविवार प्रातः मीडिया कवरेज के दौरान हसारी चैकपोस्ट प्रभारी  सुबह 6:00  बजे के स्थान पर चेक पोस्ट पर 8:30 बजे उपस्थित होते पाए गए हैं। 

 *मीडिया कर्मी से  उपयन्त्री बोले मुझे अपने पद की नहीं है जानकारी*

रविवार की सुबह हंसारी चेक पोस्ट पर स्थैतिक निगरानी के प्रभारी नगर पालिका चन्देरी के उपयंत्री अशोक यादव से कैमरे के सामने अपने ड्यूटी के नियत समय प्रातः 6:00 के स्थान पर 8:30बजे  चैकपोस्टपर लगभग  2:30 घण्टे  देरी से आने पर  मीडिया कर्मी द्वारा उनसे उनका नाम एवं पद एवं ड्यूटी का समय  जानना चाहा तो उन्होने अपना नाम अशोक यादव  के स्थान पर मिहिलाल यादव बताया तथा पद के बारे में बोले कि  मुझे जानकारी नहीं है कि मेरा पद कौन सा है ।

*सीसीटीवी कैमरो पर भी उठते सवालिया निशान*

ऐसी परिस्थिति में जब चुनाव आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रत्येक चेकपोस्ट पर जिले की बाहरी सीमा से जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों पर सतत निगरानी करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनका संबंध जिला निर्वाचन कार्यालय अशोकनगर से है ऐसी परिस्थिति में जिम्मेदार अधिकारियों का अपने कार्य के प्रति लापरवाही पूर्ण रवैया के चलते घंटों सीसीटीवी कैमरे से गायब होना तथा जिला निर्वाचन कार्यालय मैं इसकी सूचना प्राप्त ना होना कहीं ना कहीं सीसीटीवी कैमरे पर भी सवालिया निशान इंगित करता है।

 

अब सवाल यह उठता है कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं चुनाव आयोग स्थैतिक निगरानी समिति के माध्यम से सीमाओं पर सतत निगरानी एवं देखरेख के दावे करता है वही जमीनी स्तर पर उपयंत्री अशोक यादव जैसे जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते चैकपोस्ट घंटों खाली  पड़े रहते हैं  और  बिना  निरीक्षण  जांच के  बाहरी वाहन  लगातार  जिले की सीमाओं में  प्रवेश करते हैं  ऐसी परिस्थिति में  किस प्रकार चुनाव प्रभावित ना होने की स्थिति निर्मित  हो सकेगी  यह विचारणीये है ।
 जहां चुनाव आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के सख्त आदेश है कि चेक पोस्टों पर किसी भी प्रकार की कोताही लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी फिर भी जानबूझकर जिम्मेदार द्वारा लापरवाही के लिए आखिर बे सजा के पात्र है या नहीं यह भी विचारणीये है।
आखिर एक जिम्मेदार अधिकारी द्वारा अपने निर्धारित समय से ढाई घंटा देरी पर आने के बीच में यदि किसी प्रकार से चुनाव प्रभावित करने वाली सामग्री जिले में प्रवेश की होगी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। देंखे वीडियो https://youtu.be/_H-8aPG9GQk

Share:


Related Articles


Leave a Comment