सुदूर अंचल के ग्रामीणों को भी मिली इंटरनेट सुविधा

भोपाल । अनूपपुर जिले की सुदूर अंचल की ग्राम पंचायत सरई, पड़मनियाँ, बड़ी तुम्मी, बैगा बाहुल्य गर्जनबीजा, पिपरखुटा, खेतगाँव, बिलासपुर, अमदरी, लेढ़रा, पटनाकला, इटौर, पशुटोला, और लीलाटोला में जिला प्रशासन ने इंटरनेट टॉवर लगवाये हैं। इससे लगभग 20 हजार ग्रामीणों को बैंकिंग और इंटरनेट से जुड़े अन्य कामों के लिए अब 30-40 किलोमीटर का कष्टदायक सफर नहीं करना पड़ता। जिला प्रशासन ने स्थानीय युवाओं को ही कियोस्क संचालन का प्रशिक्षण भी दिलवाया हैं।

कियोस्क के माध्यम से ग्रामीण अब बैंकिग के साथ-साथ शासकीय योजनाओं की डाटा ऐंट्री ,पेंशन, मजदूरी, आदि की जानकारी अपने गाँव में ही पा रहे हैं। इन्हीं गांवों में से एक गाँव के निवासी रामलाल कहते हैं कि अब किसी काम के लिये शहर जाने के लिए समय और पैसे खर्च नहीं करने पड़ते। गाँव में ही सब काम सुविधाजनक ढंग से हो जाते हैं। इस सुविधा के कारण बैगा आदिवासी भी ई-सेवाओं में रूचि ले रहे हैं। अब जिला प्रशासन ने इंटरनेट सुविधाओं का सुदूर अंचल के और अधिक गाँवों तक विस्तार करने की योजना बनाई हैं। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment