केन्द्रीय मंत्री तोमर ने किया 11.29 करोड़ रू. लागत की सड़क का भूमि-पूजन

पीएमजीएसवाय के तृतीय चरण में देश में एक लाख किलोमीटर नयी सड़क बनायी जाएंगी

भोपाल। केन्द्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भोपाल के सेमरी गाँव में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत 11.29 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाली 10 किमी लम्बाई की कोलार रोड से रतनपुर सड़क का भूमि-पूजन किया। तोमर ने कहा कि इस योजना का प्रारंभ 25 दिसम्बर, 2002 को तात्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। इसके अंतर्गत देश में 1.78 लाख बसाहटों को बारहमासी डामरीकृत सड़कों से जोड़ा जाना था।

तोमर ने बताया कि द्वितीय चरण में पूर्व में निर्मित सड़कों का उन्नयनीकरण तथा तृतीय चरण में देश में एक लाख किलोमीटर नवीन ग्रामीण सम्पर्क सड़कों का निर्माण किया जायेगा। कोई भी राष्ट्र बिना सड़क के विकसित नहीं हो सकता, सड़क से आर्थिक समृद्धि आती हैं। उन्होंने कहा कि गाँव, गरीब, नौजवान एवं किसान केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के केन्द्र बिन्दु हैं। समाज के सभी वर्गों के हित के लिए योजनाएँ बनाकर उनका कुशल क्रियान्वयन किया जा रहा हैं।

हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इस सड़क की लम्बे समय से आवश्यकता थी। यह सड़क मजबूत और टिकाऊ बनायी जायेगी। इससे कोलार क्षेत्र के लगभग 2.50 लाख लोग लाभांवित होंगे। बैरागढ़ चीचली से सीधे होशंगाबाद रोड 11 मील पर पहुँचा जा सकेगा। वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होने से शहर में ट्रेफिक का दबाव भी कम होगा।

कार्यक्रम में स्थानीय जन-प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment