पार्टी के विस्तार में प्रकोष्ठों की महत्वपूर्ण भूमिका सरकार की योजनाओं को बूथ तक पहुंचाने का काम करें प्रकोष्ठ

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने कहा कि संगठन में प्रकोष्ठों और प्रकल्पों का महत्वपूर्ण स्थान हैं। सामाजिक, भौगोलिक और विभिन्न क्षेत्रों के विस्तार से पार्टी की जिम्मेदारियां और काम बढ़ा हैं। इन क्षेत्रों में पार्टी का विस्तार हो इस दृष्टि से प्रकोष्ठों की जिम्मेदारियां बढ़ी हैं। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने योजनाओं के माध्यम से अंत्योदय को धरातल पर साकार करने का काम किया हैं। प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर बूथ स्तर तक पहुंचे, ताकि अंत्योदय के लक्ष्य को हम प्राप्त कर सके। यह बात उन्होंने प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ महत्वपूर्ण प्रकोष्ठ हैं। समाज के हर वर्ग में हमारी सरकार की योजनाएं पहुंचे। यह जिम्मेदारी प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ की हैं। इस दृष्टि से प्रकोष्ठ का काम महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर उन्हें क्रियान्वित करने की बात कही।

प्रदेश संयोजक जितेन्द्रसिंह बुन्देला ने आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग के लिए सरकार ने योजनाएं बनाई हैं। योजनाओं का लाभ वंचितों को मिले इसकी चिंता हमें करना हैं। इस दृष्टि से कार्ययोजना बनाकर प्रकोष्ठ काम करेगा।

इस अवसर पर प्रदेश सह संयोजक व प्रदेश प्रवक्ता राजो मालवीय, रामेश्वर दुबे, प्रदेश आईटी प्रभारी जयकिशन आहूजा, प्रकाश रत्नपारखी, प्रवीणा अग्निहोत्री, ज्योति जैन, राजेश गर्ग, राजेन्द्र रघुवंशी, अमित श्रीवास्तव, राजेश भाटिया, गौरव पारधी उपस्थित थे। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment