अंधेरे से मुक्ति, भाजपा की सरकार ने फैलाई रोशनी

2003 में मिलती थी 5 घंटे बिजली, अब 24 घंटे रोशन हो रहे शहर-गांव

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कहा कि अब प्रदेश से लेकर पूरा देश रोशन हैं। शहरों से लेकर गांवों में 24 घंटे बिजली मिल रही हैं। किसानों को खेती के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो रही हैं। मध्यप्रदेश तो इस मामले में सबसे भाग्यशाली राज्य हैं, जहां सरप्लस बिजली पैदा की जा रही हैं और जनता को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही हैं। जबकि 2003 से पहले कांग्रेस सरकार में बिजली की स्थिति गंभीर थी। प्रदेश की जनता को बिजली के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ता था।

कोठारी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार ने जनता के हितों का ध्यान रखकर काम किया हैं और इसी का परिणाम हैं कि देश को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली हैं। वहीं प्रदेश बीमारू राज्य से बाहर निकलकर प्रगतिशील राज्यों की श्रेणी में शामिल हुआ हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कुल गांवों की संख्या करीब 53 हजार हैं। इनमें से शत-प्रतिशत गांवों में बिजली उपलब्ध हैं। कई गांव ऐसे हैं जहां पर बिजली की उपलब्धता नहीं थी उन गांवों को सोलर उर्जा से रोशन किया गया हैं। भाजपा की सरकार का एकमात्र लक्ष्य सबका साथ-सबका विकास और इसके लिए लगातार सरकार काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभाली उस समय करीब 18 हजार 452 गांव बिजली विहीन थे, लेकिन अब ऐसा कोई भी गांव नहीं हैं, जहां पर बिजली की उपलब्धता नहीं हैं।

कोठारी ने बताया कि प्रदेश की जनता को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए अटल ज्योति योजना शुरू की गई, जिसका परिणाम यह रहा कि प्रदेश कृषि के क्षेत्र में अव्वल बन गया। किसानों को खेती के लिए पर्याप्त बिजली मिल रही हैं। यही कारण हैं कि फसल उत्पादन में मध्यप्रदेश पांच वर्षों से लगातार कृषि कर्मण अवार्ड जीत रहा हैं। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment