सबलगढ़ में मरीजों की मृत्यु का कारण बिजली बंद होना नहीं अपितु गंभीर घायल अवस्था

भोपाल। मुरैना जिले के जेएएच ट्रॉमा सेन्टर सबलगढ़ में भर्ती महेन्द्र जाटव, राजेश बघेल और ओमप्रकाश धाकड़ की मृत्यु का कारण उनकी गंभीर घायलावस्था था। ड्यूटी पर रहे डॉ जी.एस. वर्मा ने बताया कि कल दिन भर बिजली नहीं गई। इसलिए बिजली जाने के कारण वेन्टीलेटर बन्द होने से मरीजों की मृत्यु होना बताया जाना निराधार एवं असत्य हैं। डॉ. वर्मा ने बताया कि सेन्टर में जनरेटर की व्यवस्था हैं जो बिजली जाने पर 2 मिनट के अंदर चालू हो जाती हैं। वेन्टीलेटर का बैकअप भी 15 मिनट का हैं।

ग्वालियर के संभागायुक्त और कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम शिवराज सिंह वर्मा कल रात 9 बजे ट्रामा सेन्टर पहुँचे । वर्मा ने डीन मेडिकल कॉलेज, जे.ए.एच. अस्पताल के अधीक्षक, पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों, पूर्व विधायक तोमर और मुन्नालाल गोयल के सामने तीनों मृतकों के परिजनों से अलग-अलग बात की । परिजनों ने एक ही प्रश्न का अलग-अलग जवाब दिया। मृतक के परिजन ने बताया कि रात में कुछ देर के लिये बिजली गई। दूसरे ने कहा कि वेन्टीलेटर बन्द हुआ पर बिजली जाने की जानकारी नहीं हैं। तीसरे ने कहा रात में कुछ देर के लिये वेन्टीलेटर की डिस्प्ले यूनिट बन्द हुई थी।

अस्पताल के अधीक्षक और मेडिकल कॉलेज के डीन ने बताया कि घटना का मुख्य कारण पूर्व विधायक प्रद्युम्न तोमर के साथियों द्वारा मृतक महेन्द्र जाटव की पिटाई था। इस प्रकरण में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 307 में प्रकरण भी पंजीबद्ध हुआ हैं। तोमर ने अपने साथियों को बचाने के उद्देश्य से साथियों के साथ अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए अस्पताल प्रशासन को दोषी ठहराने का प्रयास किया हैं।

(खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment