विशेष संपर्क अभियान में भाग लेने 5 जून को डॉ सहस्त्रबुद्धे राजगढ़, मरांडी 6 एवं 7 जून को रीवा पहुंचेंगे

 

मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों पर केंद्रित कार्यक्रमों में होंगे शामिल

खबर नेशन / Khabar Nation  


भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पुरे होने पर भाजपा द्वारा प्रदेश में चल रहे विशेष संपर्क अभियान में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री अलग-अलग लोकसभाओं में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है। इसी कड़ी में पार्टी के वरिष्ठ नेता व भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे 5 जून को राजगढ़ एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मराण्डी एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी 6 जून एवं 7 जून को रीवा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
 

डॉ. सहस्त्र्रबुद्धे राजगढ़ में कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग

डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे 5 जून को प्रातः 10 बजे विकास तीर्थ दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत मोहनपुरा डेम पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे ब्यावरा स्थित अरिहंत गार्डन में वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स मीट को संबोधित करेंगे। सायं 4 बजे नरसिंहगढ़ में लाभार्थी सम्मेलन में शामिल होंगे।
 

पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी रीवा में आयोजित कार्यक्रमों में लेंगे भाग

पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी 6 एवं 7 जून को रीवा जिले के प्रवास पर रहेंगी। श्री मरांडी एवं श्रीमती द्विवेदी 6 जून को प्रातः 10.30 बजे रीवा के सर्किट हाउस राजनिवास में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगी। दोपहर 12 बजे विकास तीर्थ के अंतर्गत सोलर प्लांट एवं रीवा-सीधी टनल पहुंचेंगे एवं दोपहर 1 बजे विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ला के निवास पर लोकसभा के वरिष्ठ नेता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। आप सायं 4 बजे यूकेएस पैलेस में सिरमौर विधानसभा के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री मराण्डी एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती द्विवेदी 7 जून को प्रातः 9 बजे रीवा के मुकुन्दपुर में विकास तीर्थ दर्शन के अंतर्गत टाइगर सफारी पहुंचेंगे, जिसके पश्चात् 11.30 बजे राघव मैरिज गार्डन में मनगवां विधानसभा के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। आप दोपहर 1 बजे विधायक श्री प्रदीप पटेल के निवास पर मऊगंज विधानसभा के वरिष्ठ नेता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं दोपहर 2 बजे हनुमना विधानसभा के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सायं 4 बजे पिपराही में मऊगंज विधानसभा के हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करेंगे।


लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment