शन्नो बी ने स्थापित किया‍सिंथेटिक रस्सी उद्योग

भोपाल। बुरहानपुर जिला मुख्यालय के ट्रांसपोर्ट नगर में शन्नो बी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की मदद से डायमण्ड रोप से सिंथेटिक रस्सी बनाने का उद्योग स्थापित किया है। इस उद्योग को लगाने के लिये उसे योजना में 12 लाख रुपये का लोन दिया गया था। 

शन्नो बी निकाह के पहले अपने मायके में हाथ से रस्सी बनाने के काम में परिवार की मदद करती थी। निकाह के बाद उसकी ख्वाहिश थी कि सिंथेटिक रस्सी बनाने का उद्योग लगाये। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से शन्नों की यह ख्वाहिश पूरी हुई।

आज शन्नो बी के पास 6-6 लाख रुपये की दो मशीनें हैं, जिन पर 8 मजदूर काम करते हैं। यह मशीनें दिन-रात चलती हैं और मजदूर पारी-पारी से काम करते हैं। इस उद्योग से शन्नो बी के परिवार की बुरहानपुर में न केवल इज्जत बढ़ गई है। बल्कि आय में भी अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।(खबरनेशन / Khabarnation)

Share:


Related Articles


Leave a Comment